राजस्थान के पाली जिले में एक युवक ने अपने ससुराल पक्ष पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ससुर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जबकि सास के हाथ और पैर पर तलवार से गंभीर चोटें आई हैं।
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 55 वर्षीय जगदीश जोशी ने करीब आठ साल पहले अपनी बेटी आशा की शादी अजय जोशी नाम के युवक से की थी। अजय उस समय जोधपुर में बिजली का काम करता था। शादी के कुछ साल बाद ही पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव बढ़ गया और आए दिन झगड़े होने लगे। इसी वजह से करीब चार महीने पहले आशा अपने तीन बच्चों के साथ मायके आकर रहने लगी।
बताया जा रहा है कि अजय पिछले काफी समय से अपने ससुराल पक्ष पर दबाव बना रहा था। वह चाहता था कि उसकी पत्नी को वापस ससुराल भेज दिया जाए, लेकिन अजय की हालत और व्यवहार को देखते हुए सास-ससुर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर अजय ने यह खौफनाक हमला कर दिया।
पाली की जिस कॉलोनी में यह वारदात हुई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अजय जोशी गुस्से में तलवार लेकर दौड़ रहा है। जब उसकी सास दुर्गा जोशी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने तलवार से उनके हाथ और पैर पर वार कर दिया। इसके बाद ससुर जगदीश जोशी जब बचाव के लिए आगे आए, तो अजय ने उनके सिर पर तलवार से जोरदार हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जगदीश मौके पर ही गिर पड़े।
जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान घर की दूसरी बहू काजल सो रही थी। शोर-शराबा सुनकर जब वह बाहर आई, तो उसने पूरे परिवार को खून से लथपथ हालत में देखा। बताया जा रहा है कि आरोपी अजय इतना ज्यादा गुस्से में था कि उसने कॉलोनी के लोगों को भी धमकाया। जो भी उसे रोकने की कोशिश कर रहा था, वह उसे मारने की धमकी देता रहा।
फिलहाल आरोपी अजय मौके से फरार है। ससुर जगदीश जोशी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं सास दुर्गा जोशी को भी तलवार से गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।
ये भी पढ़ें- IT फर्म मैनेजर के साथ दरिंदगी
