यूपी के मेरठ से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां थार सवार शख्स ने एक युवक को कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे आनंद अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इसी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ़ के पद पर कार्यरत था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार सवार नशे में थे। लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को बता दिया है। पुलिस गाड़ी नंबर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। मृतक के परिजन ने थाना लोहिया नगर में मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

नर्सिंग स्टाफ के पद पर तैनात था मृतक

पुलिस के मुताबिक़ थाना परीक्षितगढ़ के गांव खजुरी में रहने वाले इस्तकार का बेटा नावेद आनंद अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर तैनात था। मंगलवार को वह अपने फूफा मुदस्सिर के साथ हापुड़ रोड स्थित रायल गार्डन में एक शादी में आया था। देर रात क़रीब बारह बजे नावेद अपने फूफा के साथ मंडप की पार्किंग में खड़ा था। तभी थार में सवार युवक तेज़ रफ़्तार से वहां पहुंचे और उन्होंने नावेद पर गाड़ी चढ़ा दी। मुदस्सिर ने दूसरी ओर कूद कर अपने को बचाया। मृतक के फूफा ने बताया कि कार सवार युवक गाड़ी को पीछे ले जाने के बाद एक बार फिर नावेद को कुचलते हुए मौक़े से भाग गए।

पार्किंग में गाड़ी का इंतजार कर रहा था मृतक

मुदस्सिर का कहना है कि वे अपने भांजे के साथ घर जाने के लिए पार्किंग में खड़े होकर अपनी गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे। तभी तेज रफ़्तार थार ने नावेद को कुचल डाला। मृतक के फूफा के मुताबिक़ दो थार सवार युवक आगे निकलने की दौड़ लगा रहे थे। इसके चलते उनके भांजे की मौत हो गई। सर्किल आफिसर अमित राय का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के बारे में कुछ सुराग हांसिल किया गया है। उन्हें जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।