Thane Murder News: महाराष्ट्र के ठाणे से ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही दिव्यांग बेटी को दो अन्य महिलाओं की मदद से मार डाला। वहीं, उसकी लाश को भी ठिकाने लगा दिया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के कारण हत्या की पोल खुल गई।

तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया

17 साल की दिव्यांग लड़की की कथित तौर पर दवा देकर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए नौपाड़ा पुलिस ने उसकी मां और नानी सहित तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान स्नेहल पवार (39) और सुरेखा महागड़े (60) के साथ एक अज्ञात महिला के रूप में हुई है। सभी ठाणे की निवासी हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में लूट के आरोपी गुड्डू और उसकी महिला साथी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी, SI की पीठ में घोंपा चाकू, क्या हुआ था

घटना 20 फरवरी को शिवाजी पथ इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतका जन्म से ही दिव्यांग थी और बोलने व चलने में असमर्थ थी। 15 फरवरी को वो बीमार पड़ गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। वो अपनी बीमारी के कारण रात भर रोती रही।

शव को ठिकाने लगाने के लिए कार में रखा

ऐसे में 19 फरवरी को उसकी हालत से परेशान होकर उसकी मां ने कथित तौर पर उसे एक दवा दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद 20 फरवरी को रात करीब 1:30 बजे पवार, महागड़े और अज्ञात महिला ने लड़की के शव को ले जाकर उसे ठिकाने लगाने के इरादे से कार में रख दिया।

यह भी पढ़ें – Delhi Murder: बेटे की गलती की पिता को सजा, हमलावरों ने सुआ घोंपकर की हत्या, मां-बहनों को भी किया घायल

जांच के दौरान पुलिस को आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। इस दौरान हत्या के सबूत मिले, जिसमें तीनों को शव को ले जाते और कार में रखते हुए देखा गया। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि, मीडिया से बात करते हुए लड़की के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी अभी भी जिंदा है। केवल उसे इलाज के लिए कहीं और ले जाया गया है क्योंकि ठाणे में इलाज काफी महंगी थी।