Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में इनदिनों महिलाएं एक अजीबोगरीब डर में जी रही हैं। डर है – ‘न्यूड गैंग’ का। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इस गैंग के सदस्य नग्न अवस्था में आते हैं और महिलाओं को सुनसान इलाकों में घसीटते हैं। जिले में इस तरह का चौथा मामला सामने आया है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को ‘न्यूड गैंग’ का सदस्य कहा जा रहा है।
अधिकारी ड्रोन से इलाके की निगरानी कर रहे
रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की घटनाओं से दौराला की महिलाओं में दहशत फैल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है, लेकिन अधिकारी ड्रोन से इलाके की निगरानी कर रहे हैं।
हाल ही में, जो मामला पुलिस को रिपोर्ट किया गया, उसमें भराला गांव में दो लोगों ने एक महिला को खेत में घसीटने की कोशिश की, जब वह अकेले अपने काम की जगह पर जा रही थी। महिला चीखी और किसी तरह उनके चंगुल से छूटने में कामयाब रही। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और खेतों को चारों ओर से घेर लिया। लेकिन कोई नहीं मिला।
पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत
रिपोर्ट के अनुसार जब उनसे पूछा गया कि वे कैसे दिख रहे हैं, तो महिला ने अपने परिवार वालों को बताया कि आरोपियों ने कपड़े नहीं पहने थे। घटना से डरी हुई महिला ने अब अपनी नौकरी बदल ली है और काम पर जाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाती है, उसके पति ने एनडीटीवी को बताया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह इस तरह की चौथी घटना है; लोक-लाज के डर से पिछली घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। लेकिन उन्हें लगता है कि मामला अब हाथ से निकल गया है और पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है। गांव के मुखिया राजेंद्र कुमार ने कहा, “शुरुआत में ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अब डर का माहौल है। इस गिरोह ने अब तक सिर्फ महिलाओं को ही निशाना बनाया है।”
पुलिस ने खेतों की भी तलाशी ली है। पिछले शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कई घंटों तक ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया गया। निगरानी के लिए आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, जिन्होंने खुद घटनास्थल का मुआयना किया था, ने कहा, “हमने ड्रोन और ग्रामीणों की मदद से इलाके की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। इलाके में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।”