Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मलीहाबाद इलाके में एक 17 वर्षीय किशोरी ने मारपीट के बाद खुद को आग लगा ली। कथित तौर पर पड़ोसी द्वारा घर में घुस कर मारपीट किए जाने के बाद उसने ये कदम उठाया। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लड़की ने “शर्म के मारे” खुद को आग लगा ली

घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया 23 साल राहुल नामक आरोपी ने कथित तौर पर लड़की के घर में घुसकर उस पर हमला किया। पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि जब उसने शोर मचाया तो राहुल भाग गया। हालांकि, घटना से दुखी होकर लड़की ने “शर्म के मारे” खुद को आग लगा ली। परिजनों ने ऐसा दावा किया।

यह भी पढ़ें – केरल : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, प्राइवेट फोटो लीक करने की देता था धमकी, गिरफ्तार

लखनऊ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। डीसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मलिहाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333/74/107/62 और पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत एफआईआर संख्या 56/2025 दर्ज की गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को हिरासत में लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – केरल : UAE में रह रहे शौहर ने बीवी को दिया ट्रिपल तलाक, ससुर के व्हाट्सएप पर भेजा था वॉइस मैसेज

पीड़िता के पिता, जो निजी ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं, ने बताया कि वो और उनकी पत्नी अपनी बेटी को घर पर अकेला छोड़कर बीमार होने के कारण अस्पताल गए थे। इस दौरान उनके गांव के ही रहने वाले राहुल ने कथित तौर पर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। गुस्से में आकर लड़की ने खुद को आग लगा ली। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

खबर मिलते ही उसके माता-पिता अस्पताल से वापस आए और उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि वो 60 फीसदी जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, पुलिस ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा है और आगे की जांच जारी है।