तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के चक्कर में कई बार इंसान किसी भारी मुश्किल में घिर जाता है। इस महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। जादू-टोना के झांसे में पड़कर इस महिला ने भारी कीमत चुकाई। आज हम जिस खौफनाक केस की बात कर रहे हैं उसने दिल्ली को चौंका कर रख दिया था। जुलाई 2016 की तपती दोपहर में बाहरी दिल्ली के बख्तावरपुर गांव के पास स्थित एक खेत में पुलिस की टीम जेसीबी मशीन से खुदाई करवा रही थी। आसपास जमा भीड़ में से किसी को अंदाजा नहीं था कि आखिर पुलिस मशीन से इस खेत को क्यों खुदवा रही है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खुदाई मशीन रुकी और फिर जो कुछ वहां दिखा उसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। दरअसल खेत में बने आठ फुट के गहरे गड्ढे में दफ्न थी 2 लाशें। किसकी थी ये लाशें? किसने इन्हें खेत में दफ्न किया था? क्या है यह पूरा मामला? 2 लाशों को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों के दिल-ओ-दिमाग में ऐसे कई तरह के सवाल कौंध रहे थे। जब इन सवालों के जवाब सामने आए तो सभी दंग रह गए। हालांकि यह मामला थोड़ा पुराना जरुर है लेकिन इसकी भयानक कहानी काफी हैरान करने वाली है।
दरअसल इस घटना से कुछ महिने पहले बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाने की पुलिस को खबर मिली की मुखमेलपुर गांव की रहने वाली एक महिला और उनकी शादीशुदा बेटी अचानक गायब हो गई हैं। पुलिस को इस गुमशुदगी की सूचना इस महिला की दूसरी बेटी के लड़के ने दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस लापता मां-बेटी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने घर में मौजूद महिला की बहू और उसके बेटे से पूछताछ की। लेकिन पुलिस को एक बात बड़ी अजीब लग रही थी और वो यह कि, अगर घर में बेटा और बहू हैं तो फिर आखिर वो खुद कहां गायब हो गईं? केस को सुलझाने में लगी पुलिस को यह बात पता चली की लापता महिला के पास 6 करोड़ रुपए कीमती जमीन है। इस जमीन पर अभी महिला खेती करवाती थीं। पुलिस को यह भी पता चला कि जो शख्स पिछले चार साल से इस जमीन पर खेती कर रहा था उससे उसकी बहू की काफी बातचीत होती थी।
पुलिस ने महिला की जमीन पर खेती करने वाले शख्स इकरामुद्दीन को पकड़ा और उससे पूछताछ शुरू की। थोड़ी ही कड़ाई से पूछताछ के बाद इस शख्स ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किये। इस शख्स ने पुलिस को बताया कि महिला और उसके बहू के रिश्ते काफी तल्ख थे और घर की बहू यह चाहती थी कि उसकी सास सारी जमीन उसके बच्चों के नाम कर दे। इसी संपत्ति की चाहत में महिला की बहू ने उससे कहा था कि वो अपनी सास और ननद की मौत देखना चाहती है। बस यही बात पुलिस के सामने जब खुली तो पुलिस को इस मामले की परतें उघाड़ते देर ना लगी।
पुलिस ने खुलासा किया कि घर की बहू ने 6 लाख रुपए इकरामुद्दीन को दिए थे अपनी सास और ननद को रास्ते से हटाने के लिए। मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद इस शख्स ने एक तांत्रिक से संपर्क किया और इसी तांत्रिक के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड की एक भयानक साजिश रची गई। इस तांत्रिक ने महिला और उनकी बेटी से कहा कि वो उन्हें उनकी बहू से छुटकारा दिला देगा, लेकिन इसके लिए उसे प्रेत आत्मा को बुलाना होगा। महिला तंत्र-मंत्र के जरिए बहू को ठिकाने लगाने के लिए तैयार हो गई और तांत्रिक के साथ बख्तावरपुर जाने को तैयार हो गई।
रास्ते में इस तांत्रिक ने महिला और उसकी बेटी को नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और जब दोनों बेहोश हो गए तो बिजली के एक तार से उनका गला घोंट डाला। इतना ही नहीं दोनों की हत्या करने के बाद इस तांत्रिक ने उन्हें एक खेत में पहले से खोदे गए आठ फुट गड्ढे में दफना दिया। मां-बेटी की लाश 23 दिन के बाद बरामद हो सकी। इस मामले में पुलिस ने महिला के बहू को गिरफ्तार कर लिया और इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। (और…CRIME NEWS)
