तमिलनाडु में स्कूली छात्रों की मौत की घटनाओं का सामने आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में शिवगंगा जिले में कराईकुडी के पास मंगलवार रात को एक 17 साल का लड़का अपने घर पर मृत पाया गया। इस महीने प्रदेश में स्कूली बच्चों के बीच संदिग्ध आत्महत्या का यह पांचवां मामला सामने आया है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें लड़के के घर से एक कथित सुसाइड नोट मिला है। तमिलनाडु के कराईकुडी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डी विनोजी ने कहा कि घटना के वक्त एक निजी स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र अपने घर पर अकेला था। लड़के के माता-पिता कुछ दिन पहले एक मंदिर गए थे और वह पड़ोसी के घर खाना खाता था।
पुलिस के मुताबिक, जब मंगलवार रात लड़का खाना खाने घर नहीं पहुंचा तो पड़ोसी उसे बुलाने उसके घर गया। घर का दरवाजा अंदर से बंद था तो पड़ोसी को शक हुआ। इसके बाद जब पड़ोसी ने अन्य लोगों की मदद से घर में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ा तो वहां उसे लड़के का शव मिला। यह घटना रात करीब 11 बजे की थी जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद लड़के के माता-पिता को जानकारी दे दी गई थी लेकिन वह ने कहा कि बुधवार सुबह अपने घर पहुंच पाए थे। पुलिस ने कहा कि घर से उन्हें एक कथित सुसाइड नोट मिला है; जिसे शायद लड़के के द्वारा लिखा गया है, हालांकि इसकी जांच की जाएगी। इस सुसाइड नोट में लिखा गया था कि वह ढंग से पढ़ाई करना चाहता था लेकिन उससे यह नहीं हो पा रहा था।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डी विनोजी ने कहा, इस घटना में सीआरपीसी की धारा 174 (आत्महत्या पर जांच और रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया था और पोस्टमार्टम के बाद शव माता-पिता को सौंप दिया गया था। ज्ञात हो कि प्रदेश में स्कूली छात्रों की मौत का यह पांचवा मामला है, जिसे लेकर पूरे देश में चर्चा है। इससे पहले कल्लाकुरिची जिले में छात्रा की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी थी।