Shahjahanpur Acid Attack News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि टिकरी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने के शक में कथित तौर पर अपनी पत्नी और अपनी दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात को हुई इस घटना में 39 वर्षीय रामगुनी और उसकी दो बेटियों – 16 वर्षीय नेहा और 23 वर्षीय रचिता – गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पति से अलग रहती थी पत्नी

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), नगर, देवेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि पीड़िता अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती थी, जबकि उसका पति राम गोपाल शाहाबाद हरदोई में रहता था।

यह भी पढ़ें – हरदोई : पत्नी का ब्यूटी पार्लर जाना नहीं आया रास, आइब्रो सेट कराई तो काट डाली चोटी, मच गया बवाल

अधिकारी ने बताया, “शुक्रवार रात को रामगुनी और उसकी बेटियां सो रही थीं, तभी उसका पति दीवार फांदकर घर में घुस आया और उन पर तेजाब फेंक दिया।” घटना के समय रामगुनी का बेटा आशु अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था। उसने बाद में अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें – अस्थियां किसी नाले में… इंजीनियर ने की आत्महत्या, आखिरी Video में शिक्षिका पत्नी पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

रिपोर्ट के अनुसार घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आशु ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराबी थे और उन्होंने अपनी लत के कारण शाहाबाद इलाके में अपनी खेती की जमीन बेच दी थी। इसके बाद रामगुनी अपने बच्चों के साथ टिकरी गांव चली गई।

हालांकि, उसके पति को उसकी वफादारी पर शक था और वह अक्सर उससे मिलने आता था। घटना के बाद से गोपाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

पत्नी की चोटी काटने के आरोप में गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक शख्स को ब्यूटी पार्लर में अपनी पत्नी की चोटी काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब महिला के पिता राधाकृष्ण ने उसके पति रामप्रताप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।