जुर्म की दुनिया के इतिहास में कई तरह के अपराधी हुए हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी खतरनाक कातिल हुए जिनके जुर्मों के आगे अदालतों की सजाएं भी कम पड़ गई। हम आज आपके लिए 5 ऐसे क्रिमिनल्स के नाम सामने लाये हैं, जिन्हें अपने अपराध (Crime) के चलते हजारो-हजार साल की सजा सुनाई गई।

गैब्रीअल मार्च ग्रनाडोस: यह घटना साल 1972 की है जब महज 22 साल का गैब्रीअल पोस्टमैन था। लेकिन गैब्रीअल पर नौकरी के दौरान 40 हजार से अधिक लेटर और पार्सल का सामान सही लोगों तक न पहुंचाने का आरोप था। जब मामला अदालत पहुंचा तो ग्रनाडोस (Gabriel March Granados) पर कोर्ट ने उसे प्रति लेटर और पार्सल के हिसाब से नौ-नौ साल की सजा सुनाई थी। ऐसे में उसकी कुल सजा 3,84,912 साल की हो गई। हालाँकि बाद में उसे सिर्फ 14 साल की सजा सुनाई गई।

चमोए थिप्यासो: थाईलैंड में चमोए थिप्यासो नाम की महिला अपराधी को थाईलैंड की कोर्ट ने साल 1989 में 1,41,078 साल की सजा सुनाई थी। दरअसल, चमोए ने पिरामिड स्कीम के नाम पर करीब 16 हजार लोगों से लगभग 19 करोड़ रुपये ठग लिए थे। लेकिन चमोए (Chamoy Thipyaso) की सजा के बाद थाईलैंड में एक कानून बनाया गया, इसमें धोखाधड़ी के मामले में किसी भी अपराधी को 20 साल से अधिक जेल में नहीं रखा जा सकता है।

एलन वेन मैकलारिन: साल 1994 में एलन नाम के शख्स को अदालत ने जबरन तरीके से अप्राकृतिक संबंध बनाने, रेप, हमले व लूटपाट के कई मामलो में 21,250 साल की सजा सुनाई थी। एलन (Allan Wayne McLarin) पर रेप व जबरन संबंध बनाने के कुल 8 केस दर्ज थे। इसके अलावा उस पर लूट, अपहरण और कई लोगों पर खतरनाक हथियार से हमले के भी मामले चल रहे थे।

टेरी निकोल्स: अमेरिका का शातिर और खूंखार आतंकी टेरी निकोल्स (Terry Nichols) कट्टर दक्षिणपंथी आतंकवादी संगठन का आतंकी था। उस पर साल 1995 में ओक्लाहोमा सिटी में हुए बम धमाकों में सहयोगी की भूमिका निभाने का आरोप था। इसलिए टेरी को 30 हजार साल की सजा सुनाई गई।

चार्ल्स स्कॉट रॉबिन्सन: अमेरिकी राज्य अल्बामा के चार्ल्स (Charles Scott Robinson) नाम के शख्स को कोर्ट ने जहां कई आपराधिक मामलो में 5-5 हजार साल की सजा सुनाई थी। वहीं अदालत ने उसे रेप के कई मामलों 30 हजार साल की सजा दी थी। जज ने सजा सुनाते हुए कहा था कि वह बिना परोल के आजीवन कारावास की सजा नहीं सुना सकते। इसीलिए उन्होंने चार्ल्स को इतनी बड़ी सजा दी है, ताकि वह बाकी बची हुई जिंदगी जेल में ही बिताए।