वो साल 2006 था जब जितेंद्र नाम के एक शख्स की हरियाणा में हत्या हो गई। उस वक्त उसके भाई कौशल ने कसम खाई थी कि जब तक वो अपने भाई के हत्यारे को मौत की नींद सुला नहीं देता तब तक वो चैन से नहीं बैठेगा। यह कसम उसे हमेशा याद रहे इसके लिए उसने पिस्टल से अपने बाएं हाथ की हथेली पर गोली मार ली।

जिस वक्त उसने कसम खाते हुए खुद को गोली मारी थी उस वक्त उसने अपने एक साथी सूबे गुर्जर को भी वहां बुला लिया था ताकि वो इस प्रतिज्ञा का गवाह बन सके। गोली लगने के बाद कौशल का करीब डेढ़ महीने तक इलाज चला। आखिरकार कौशल ने अपनी कसम पूरी की और उसके गांव के रहने वाले छैलू उर्फ सुदेश की हत्या कर दी।

बताया जाता है कि यह कुख्यात गैंगस्टर कौशल द्वारा किया गया पहला मर्डर था। इसके बाद उसने साल 2009 में छैलू की बीवी की भी हत्या कर दी। बीते 26 अगस्त को जब हरियाणा एसटीएफ ने कौशल दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा तब खुलासा हुआ कि उसपर 150-200 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मर्डर और रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन जुर्म शामिल हैं।

38 साल का गैंगस्टर कौशल गुरुग्राम के नाहरपुर रुपा गांव का रहने वाला हैं। कौशल पहले अपने पिता के साथ पाइप बनाने का छोटा-मोटा काम करता था। साल 2002 में उसके खिलाफ सबसे पहले मारपीट करने के 2 मुकदमे दर्ज हुए थे। पहली बार जुर्म की दुनिया में पांव रखने के बाद कौशल के कदम कभी नहीं रुके। कौशल पर सदर थाना में हत्या के कम से कम 5 मामले दर्ज थे।

साल 2006 में अपने जानी-दुश्मन छैनू की हत्या करने के बाद वो जेल भी चला गया। लेकिन साल 2015 में वो छह हफ्ते के लिए परोल पर बाहर आया। लेकिन जेल से बाहर आते ही कौशल फरार हो गया। पुलिस की फाइलों में वांछित यह अपराधी वॉयस मैसेज भेज कर रंगदारी मांगता था।

साल 2018 में उसने गुरुग्राम में Om Sweets के मालिक से वॉयस मैसेज भेज रंगदारी मांगी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। इसी साल उसने एक डॉक्टर से भी इसी तरह रंगदारी मांगी थी।

साल 2019 में कौशल के खिलाफ हत्या के 3 मामले दर्ज किये गये। हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद पुलिस पर इस गैंगस्टर को दबोचने का दबाव था। जून के महीने में विकास चौधरी की फरीदाबाद में गोली मार हत्या कर दी गई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=eHD508tF1xM

जांच में पुलिस को पता चला कि गैंगस्टर कौशल ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी ना देने पर दुबई में बैठकर विकास की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में कौशल की मदद करने वाले कई सदस्यों को गिरफ्तार किया। बहरहाल एक कुख्यात अपराधी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है और उससे पूछताछ कर उसके जुर्म का हिसाब-किताब करने में जुटी है। (और…CRIME NEWS)