साल 2016 में पुलिस ने सपना साहू नाम की एक महिला को अफसर और कारोबारियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इंदौर से हुई यह गिरफ्तारी काफी सुर्खियों में रही थी क्योंकि पुलिस ने 2 कुत्तों को भी पकड़ा था। इसके साथ ही इस गैंग के 4 अन्य गुर्गों को भी पकड़ा गया था। जिस मामले में सपना साहू को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था वो जिला सूचना अधिकारी जे. श्रीनिवास के अपहरण से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने खुलासा किया था कि श्रीनिवास इंदौर में अपने और सपना के बीच चल रहे पैसे के एक मामले को सुलझाने के लिए आए थे। लेकिन यहां सपना और उसके सहयोगी के साथ श्रीनिवास की मारपीट हो गई और इन लोगों ने एक रिसॉर्ट में श्रीनिवास को बंधक बना लिया। हालांकि श्रीनिवास ने कहा था कि सपना साहू और उसके 2 सहयोगियों ने छत्तीसगढ़ से उनका अपहरण किया था। उनके जबरन उनके अकाउंट से हजारों रुपए भी निकाले थे।
चालबाज लेडी के नाम से मशहूर सपना साहू के कई चर्चित किस्से है। यह भी कहा जाता है कि जो भी इसके शिकार बनते थे, उन्हें वह खतरनाक तरीके से यातनाएं भी देती थीं। कहा जाता है कि कभी यह अपने पास खतरनाक कुत्तों को रखती थी, उन कुत्तों से अपहरण कर लाए गए लोगों को डराती थी। 2016 में पुलिस ने उन कुत्तों को सपना के घर से बरामद भी किया था। पुलिस ने जांच के दौरान रॉटविलर और सेंटनबनॉर्ड नस्ल के दो कुत्तों को पकड़ा था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जाता है कि अवैध वसूली, अपरहण व लूट समेत कई संगीन वारदातों को सपना साहू अंजाम दे चुकी है। हालांकि वो ज्यादातर पुरुषों को अपनी चालबाजी से फंसाती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल करती थी।
यह भी कहा जाता है कि सपना साहू ने ठगों की एक गैंग बना ली थी। तमंचे से खेलने की शौकीन सपना साहू ने विनोद साहू नाम के एक शादीशुद शख्स से विवाह किया था। वो विनोद की पहली पत्नी को तलाक लेने की धमकी देकर भी सुर्खियों में आई थी।
सपना साहू के बारे में कहा जाता है कि उसने कथित रूप से तीन शादियां की थी। वो कभी-कभी राधे मां की तरह कपड़े भी पहना करती थी। यह लेडी राधे मां की तरह ही त्रिशूल भी रखती थीं। यह करीब आठ साल से अपहरण व ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त रही और इस दौरान कई नामी गुंडों से भी इसका संपर्क रहा।
