क़त्ल करने के जुनून ने उसे अंधा बना दिया था। सालों तक वो सिलसिलेवार तरीके से इंसानों का खून बहाता रहा और फिर हालत यह हो गई कि जब वो पकड़ा गया तो उसे ठीक-ठीक गिनती तक याद नहीं थी कि उसने अब तक कितने लोगों को खून किया है? दिन के उजाले में सभी जानते थे कि उसका पेशा दर्जी का है लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि रात के अंधेरे में वो कसाई बन जाता है जिसे खून-खराबा करने में काफी मजा आता है। साल 2010 में उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में अचानक इंसानी लाश मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।

एक के बाद अलग-अलग जगहों से इंसानी लाशें मिलने से पुलिस के होश फाख्ता हो गए। शुरुआत में तो पुलिस इन सभी हत्याओं की तफ्तीश अलग-अलग तरीके से कर रही थी लेकिन गहन छानबीन के दौरान अचानक पुलिस यह देख कर चौंक गई कि सभी वारदातों में एक चीज कॉमन थी। दरअसल हत्यारा हर बार ट्रक ड्राइवर या उसके सहयोगी की हत्या कर रहा था और हत्या करने का तरीका भी लगभग एक जैसा ही था। हालांकि इतनी जानकारी होने के बावजूद भी इन तमाम हत्याओं से पुलिस पर्दा उठा सके यानी हत्यारे को दबोच सके ऐसा कोई भी सुराग अब तक पुलिस के साथ नहीं लगा था।

दरअसल भोपाल के पास बिलखिरिया में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने लाश के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। सुराग के तलाश में जुटी पुलिस इस शख्स से कड़ाई से पूछताछ करने में जुट जाती है।

जल्दी ही पुलिस के पूछताछ में यह शख्स सारे राज़ उगल देता है। यह शख्स बताता है कि वो उस गैंग का एक सदस्य है जो अक्सर रात के वक्त हत्याओं का अंजाम दिया करता है। इसके बाद यह शख्स बताता है कि इस गैंग का सरगना कोई और नहीं बल्कि भोपाल का ही रहने वाला आदेश खमारा है। पेशे से दर्जी आदेश भोपाल के बाहरी इलाके में टेलर की एक छोटी से दुकान चलाता है। देखने में सीधा और बातचीत में सभ्य आदेश रात के वक्त इन वारदातों को अंजाम दिया करता है।

इतना पता चलते ही जल्दी ही पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड यानी सीरियल किलर आदेश खमारा तक पहुंच जाती है। तफ्तीश में आदेश खमारा जो खुलासा पुलिस वालों के सामने करता है उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह जाती है। शुरू में तो आदेश यह बताता है कि उसने अब तक 15-20 कत्ल किए हैं। लेकिन फिर इसके बाद वो पुलिस को बताता है कि उसने अब तक 33 लोगों को मौत के घाट उतारा है हालांकि उसे संख्या ठीक-ठीक याद नहीं यानी कत्लों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

पुलिस के सामने आदेश कत्ल की इस खौफनाक कहानी को आगे बढ़ाता है और फिर बताता है कि उसका मानना था कि ट्रक ड्राइवर या उसके सहयोगी की जिंदगी काफी दुश्वारियों भरी और तकलीफदेह है इसलिए वो उन्हें मोक्ष दिलाने की खातिर उनकी हत्या कर देता था। फिलहाल आपको बता दें कि इसी साल पुलिस ने हत्यारे आदेश को गिरफ्तार किया है और अब पुलिस इस हत्यारे तथा उसके गैंग के सदस्यों को उनके सहीं अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है।