उत्तराखंड के देहरादून से दिल दुखाने वाली एक खबर सामने आ रही है, यहां एक सौतेली मां ने चार साल के बेटे की जान ले ली। जब शख्स ने पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद दूसरी शादी की तो उसे लगा कि उसके बेटे को मां मिल गई। वह उसे प्यार देगी और उसका अपने बेटे की तरह ख्याल रखेगी, शुरुआत में हुआ भी यही। लगा कि अब सब ठीक है मगर कुछ दिनों में ही महिला ने अपना सौतेली मां का चेहरा दिखा दिया।

एक दिन तो महिला ने गुस्से में आकर अपने चार साल के सौतेले बेटे को कथित तौर पर जोर से धक्का दे दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला प्रिया के खिलफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अजगर और मगरमच्छ के बीच नदी में छिड़ी भीषण जंग, हारने को कोई नहीं तैयार, आखिर किसकी हुई जीत? धड़कनें बढ़ाने वाला Video Viral

मामले में पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मृत बच्चे के पिता राहुल कुमार द्वारा रविवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर की गई जिसमें उसने अपनी दूसरी पत्नी प्रिया पर घटना को लेकर शक जताया था। अपनी शिकायत में डोईवाला के बुल्लावाला गांव के रहने वाले कुमार ने बताया कि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने प्रिया से दूसरी शादी की है।

उसने बताया कि 27 अक्टूबर को उसके काम पर जाने के बाद घर में उसका बेटा विवान बेहोश हो गया था और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई । शिकायत के अनुसार, प्रिया उसके बेटे विवान से क्रूर व्यवहार करती थी तथा उसे छोटी-छोटी बात पर मारती-पीटती थी। कुमार ने शक जताया कि प्रिया की मारपीट के कारण ही उसके पुत्र की मृत्यु हुई है।

पुराने फोन से सेल्फी ले रहा था भाई तभी बहन ने iPhone 17 Pro कर दिया गिफ्ट, खुशी के मारे छलक पड़े आंसू; देखें वायरल वीडियो

शिकायत के आधार पर थाना डोईवाला में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी। पुलिस ने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई और उसके आधार पर प्रिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुस्से में आकर विवान को जोर से धक्का देकर फर्श पर गिराने तथा इससे उसे गंभीर चोटें आने व अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु होने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रिया को गिरफ्तार कर लिया। खबर की गांव में चर्चा है।