South West Delhi Murder: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कृष्णा नगर में एक 79 साल की बुजुर्ग महिला की उसके घर के अंदर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। उसमें बताया गया कि 79 साल की कृष्णा देवी अपने घर में फर्श पर खून से लथपथ पड़ी हुई थीं और उनकी गर्दन पर चाकू के हमले से बने गहरे घाव थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाना पहुंचाने वाली महिला और एक किराएदार ने सबसे पहले देखा शव, पुलिस को बुलाया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में रहने वाले छात्रों के लिए एक छोटी सी रसोई चलाने वाली ममता नाम की महिला उन्हें खाना मुहैया कराती थी। कल रात करीब साढ़े नौ बजे जब ममता उसे खाना देने आई तो उसने देखा कि लाइट बंद है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसने दूसरी मंजिल से एक लड़के को बुलाया और फिर दोनों ने बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ हालत में कमरे में नीचे पड़ा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।”
पुलिस को घर में दोस्ताना एंट्री का शक, किसी से नहीं थी बुजुर्ग महिला की कोई दुश्मनी
पुलिस ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतका पिछले 10 से 12 साल से घर पर रह रही थीं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें घर में दोस्ताना प्रवेश पर संदेह है। क्योंकि बुजुर्ग महिला की किसी के साथ पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी…।”
चार मंजिले मकान के फर्स्ट फ्लोर पर अकेले रहती थीं बुजुर्ग महिला, बाकी पर किराएदार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला के दो बेटे कानपुर और नोएडा में बस गए हैं। महिला के पास किशनगढ़ में तीन मंजिला इमारत है। यहां वह पहली मंजिल पर रहती है और ग्राउंड, दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनके किरायेदार रहते हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या मामले की जांच के हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज स्कैन कर रहे हैं और किरायेदारों से पूछताछ कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि हत्याकांड में उन्हें घर की घरेलू सहायिका की भूमिका पर संदेह है।