हरियाणा के सोनीपत में बस स्टैंड पर दिन दहाड़े फायरिंग की खबर सामने आ रही है। यहां बाइक सवार 5 बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग कर दो लोगों को गोलियों से भून डाला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो पक्षों की आपसी रंजिश में हुई हत्या

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनीपत के लाठ में दो पक्षों की आपसी रंजिश की वजह से यह गोलीबारी हुई है। दरअसल, पिछले साल गांव के रहने वाले सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का आरोप गांव के ही विजय और विक्की पर लगा। फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं। अब बसस्टैंड पर खड़े दोनों के पिता राज और रमेश को बाइक सवार 5 बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाशों ने उन पर करीब 30 राउंड फायरिंग की। परिजन का कहना है कि गांव के ही रहने वाले आरोपियों ने दोनों की हत्या की है।

बदमाशों की नहीं हो सकी है पहचान

मामले पर सदर गोहाना प्रभारी वजीर सिंह रेढू ने कहा कि लाठ गांव के रमेश और राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के लड़के एक हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद हैं। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जमीन विवाद में एक ही परिवार के 3 लोगों का कत्ल

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति, उसकी बेटी और दामाद सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। कई लोगों ने गोली मारकर हत्या किए जाने की बात भी कही है। तिहरे हत्याकांड से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर कई घरों और दुकानों में आग लगा दी। गांव के लोगों ने आरोपी के घर में भी आग लगा दी।