पीटीआई के अनुसार, महाराष्ट्र के लातूर में 16 साल के एक नाबालिग को विवाद के बाद अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह लातूर के बाहरी इलाके आरवी क्षेत्र के आसपास हुई।
16 साल के किशोर पर 42 साल शख्स को जान से मारने का आरोप
पुलिस ने आगे बताया कि 42 साल की जिस शख्स की हत्या कर दी गई, वह अपनी भाभी के घर अपना आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज लेने गया था। मामले में एमआईडीसी थाने से एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने अपने पास दस्तावेज होने से इनकार किया और उसे गाली देना शुरू कर दिया, तो दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गई।
किशोर ने पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
अधिकारी ने बताया कि मामला बढ़ने पर महिला के किशोर बेटे ने कथित तौर पर अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के बाद किशोर और उसकी मां को हिरासत में लिया गया और संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने आगे कहा कि किशोर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।