उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने शनिवार (1 दिसंबर) दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने अपने एक दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। कथित तौर पर वह दोस्त दोनों में से एक की बहन को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था। चेतावनी देने के बावजूद वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अर्थला के रहने वाले आकाश (23) और शिवम (20) के रूप में हुई है। वे साहिबाबाद के रहने वाले अपने दोस्त रोहित (18) को बाइक पर बैठाकर ले गए और कथिततौर पर रास्ते में ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 नवंबर को रोहित का शव ट्रोनिका सिटी के समीप एक खेत में बरामद हुआ था। सबसे पहले ट्रोनिका सिटी के नजदीक एक फैक्ट्री में काम करने वाले गार्ड ने रोहित के शव को देखा था, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की मामले की पड़ताल शुरू की। नौ दिनों बाद रोहित के पिता राज कुमार, जो काफी दिनों से अपने बेटे की तलाश में जुटे थे, ने पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे की तस्वीर देखी। पुलिस ने यह तस्वीर पहचान के इरादे से सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की थी। इसके बाद राज कुमार पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने इसके बाद अपहरण और हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। वैज्ञानिक तरीके से जांच के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आकाश जो कि एक फैक्ट्री में साफ-सफाई का काम करता है, ने पुलिस को बताया कि रोहित (ऑटो रिक्शा चालक) उसकी 14 वर्षीय बहन के साथ अक्सर छेड़खानी करता था। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं आया। पुलिस ने आगे बताया कि आकाश और उसके दोस्त शिवम (निजी कंपनी में कर्मचारी) ने रोहित को शराब पिलाने की बात कहकर बाईक पर बैठाया और रास्ते में गला काटकर हत्या कर दी। शव को रास्ते में फेंक दिया।

[bc_video video_id=”5973557424001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इस पूरे मामले पर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा, “पिता से नंबर मिलने के बाद रोहित के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया। उसके कॉल डिटेल की जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने यह पाया कि अंतिम बार 18 नवंबर की शाम उसकी बात आकाश और रोहित से हुई थी। उन सभी के फोन का लोकेशन भी घटनास्थल के समीप मिला। इसके बाद रोहित और आकाश को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।”