उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी युवक ने खुद भी खुदकुशी कर ली, यानी कि एक ही परिवार के 6 लोग इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बताया जा रहा है कि सनकी युवक ने अपनी मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से पीटा और फिर बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। ये सब के बाद उसने खुद को भी गोली मारने का काम किया।

वारदात को कैसे दिया गया अंजाम?

जानकारी मिली है कि मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया। गांव वालों को शनिवार सुबह ही इस वारदात के बारे में पता चला और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार था और काफी शराब पीता था। शुक्रवार रात को उसने सबसे पहले अपने बच्चों को छत से फेंकने का काम किया, उसके बाद मां को गोली दागी और फिर पत्नी की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

कौन थे मृतक?

अब अभी तक इस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार था और लंबे समय से उसकी हालत स्थिर नहीं चल रही थी। आरोपी अनुराग सिंह ने मां सावित्री देवी (62), पत्नी प्रियंका सिंह (40), बेटी आष्वी (12) बेटा अनुराग और बेटी आरना को मौत के घाट उतारने का काम किया है।

बुराड़ी कांड की दिलाता याद

सीतापुर के एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा है कि रामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा में एक मानसिक रूप से बीमार शख्स ने कथित रूप से अपने घर के ही पांच लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

अभी के लिए पूरा गांव दहशत में है, एक ही परिवार में इतनी हत्याएं देख सभी की रूह काप गई है। वैसे इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी में भी एक ही परिवार की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। जादू-टोने से लेकर कई पहलू तब सामने आए थे।