मध्य प्रदेश के इंदौर में सनसनीखेज घटना सामने आई है।यहां चार बदमाशों ने एसपी के घर पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने एसपी को कमरे में बंद कर एक घंटे तक लूटपाट की।घटना शनिवार(दो मई) की बताई जाती है। एसपी रेडियो सुनील राजौर ने कहा कि रात में करीब दो बजे दो बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुस आए और फिर गेट खोल दिया। करीब एक घंटे तक उन्होंने लूटपाट की।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से भागते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय एसपी की 70 वर्षीय माता बेबी राजौर, 37 वर्षीय बहन संगीता नेके, 15 वर्षीय भतीजी आयुषी और उनका छोटा भाई घर पर थे।
घटना के बारे में बताते हुए एसपी ने कहा कि पहले बदमाश उनकी मां के कमरे में गए,और फिर उनके कमरे में जाकर पर्स के पैसे और डेबिट कार्ड निकाल लिए।वे मुझे कमरे में बंद कर बहन संगीता और मां के कमरे की तरफ गए, जहां वे सो रहीं थीं। बदमाशों को देखकर मां और बहन चिल्ला पड़ीं तो मैं जब उनकी मदद करने के लिए बाहर निकलने जा रहा था तो पता चला कि बदमाशों ने बाहर से दरवाजा ही बंद कर रखा है। कुल चार लोग थे, दो घर के अंदर थे और दो बाहर। बाहर खड़े व्यक्ति खिड़की से दिखाई दे रहे थे।घटना के बारे में जैसे ही एसपी ने सूचना दी तो 20 मिनट के अंदर पुलिस ने पहुंचकर घर को घेर लिया।पुलिस के पहुंचने से पहले तीन बदमाश भागने में सफल रहे, जबकि एक व्यक्ति पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश ने खुद को खरगौन का निवासी बताया।बदमाश घर की आलमारी में कीमती सामान तलाश रहे थे मगर नहीं मिला।बदमाशों ने लूट से पहले सीसीटीवी का केबल काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
मध्य प्रदेश: हथियारबंद बदमाशों ने एसपी को ही घर में बना लिया बंधक, 1 घंटे तक लूटपाट
मध्य प्रदेश के इंदौर में सनसनीखेज घटना सामने आई है।यहां चार बदमाशों ने एसपी के घर पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने एसपी को कमरे में बंद कर एक घंटे तक लूटपाट की।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली

TOPICScrime
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जुर्म समाचार (Crimehindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 04-06-2018 at 10:08 IST