BMW car stolen from Shilpa Shetty restaurant: शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट ‘बास्टियन’में हैरान करने वाली घटना में एक करोड़ से अधिक कीमत की BMW कार चोरी हो गई है। यह कार जाने-माने बिजनेसमैन रुहान खान की है, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देखने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। इतना हाई सिक्योरिटीके बाद भी चोरों ने कार पार्क होने के एक मिनट के अंदर ही उड़ा ले गए। कार चोरी होने के बाद कार मालिक रुहान खान ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह खबर मुंबई में इस समट का हॉट टॉपिक बन गई है, क्योंकि कार कहीं औऱ से नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पॉश रेस्ट्रॉन्ट से चोरी हुई है। चलिए पूरा मामला बताते हैं।
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, कार जैसे ही बेसमेंट के पार्किंग एरिया पार्क की गई, उसके एक मिनट के अंदर ही एक जापी में सवार होकर दो लोग पहुंचे और पल भर में कार वहां से गायब कर दी। पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है, पुलिस सीसीटीवी आधार पर जांच कर रही है। BMW के मालिक ने पुलिस को बताया है कि पार्क करने के एक मिनट बाद ही कार चोरी हो गई।
दोस्तों के साथ फेमस रेस्ट्रॉन्ट बास्टियन क्लब गए थे रुहान
दरअसल, रुहान 27 अक्टूबर की रात 2 बजे अपने दोस्तों के साथ फेमस रेस्टोरेंट बास्टियन क्लब गए थे। उन्होंने अपनी कार वैले पार्किंग के लिए सौंप दी। स्टाफ ने कार पार्क कर दिया, हालांकि इसके कुछ पल बाद ही कार वहां से चोरी हो गई। सीसीटीवी में दो लोगों को देखा जा सकता है जो जीप में सवार होकर पार्किंग एरिया बेसमेंट में आए थे।
इस तरकीब से चोरी की कार
जानकारी के अनुसार, चोरों ने कार को हैक करके खोला और आराम से लेकर निकल गए। इस वारदात की फुटेज सीसीटीवी में कैद है। जब रुहान स्टाफ को अपनी कार लाने के लिए बोला तो उन्हें जानकारी मिली की कार गायब हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी में खंगाल रही है।
रिपोर्ट में रुहान के वकील अली काशिफने दावा किया है कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे, सुरक्षा में हुई चूक पर उन्होंने सवाल उठाया और अधिक देर तक रेस्ट्रॉन्ट के खुले होने पर सवाल उठाए हैं हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलेआम शराब परोसने को भी कानून का उल्लंघन बताया है। अगर ऐसा हुआ तो शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है।