मुंबई में एक समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood) से जुड़े लोगों को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आते थे। अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर उगाही की बात कही जाती थी। कुछ ऐसा ही वाकया बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ हुआ था। जिनमें उन्हें अबू सलेम (Abu Salem) और छोटा शकील (Chhota Shakeel) की ओर से धमकी भरे कॉल आए थे।

फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब द किंग ऑफ बॉलीवुड में एक वाकये का जिक्र करते हुए लिखा है कि एक बार शाहरुख (Shah Rukh Khan) को अबू सलेम ने फोन किया था। जिसमें अबू सलेम ने शाहरुख को उसके पसंदीदा फिल्म निर्माता के साथ फिल्म साइन करने का दबाव डाला था। तब शाहरुख खान ने अबू सलेम (Abu Salem) को साफ़-साफ़ कह दिया था कि अगर मैं तुम्हें नहीं बताता कि किसे गोली मारनी है तो तुम भी मुझे मत बताओ कि कौन सी फिल्म करनी है।

अनुपमा ने किताब में बताया कि यह बात 1997 की है, तब शाहरुख खान यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग कर रहे थे। शाहरुख ने अनुपमा को बताया कि पहले मुझे लगा कि किसी फिल्म निर्माता या निर्देशक का फोन होगा, लेकिन जब उन्होंने बात की तो वह अनुभव काफी डराने वाला था। हालांकि, शाहरुख ने बातचीत के दौरान सीधे शब्दों में जवाब दे दिया था।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के मुताबिक, उन्होंने अबू सलेम से बात के बाद उस समय मुंबई के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) रहे राकेश मारिया से पूरी बात साझा की थी। इसके बाद राकेश मारिया ने उन्हें बताया कि ऐसी फोन कॉल से कैसे निपटना है, हालांकि बाद में शाहरुख को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा भी दी थी। राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने उस वक्त शाहरुख को कहा था कि वह यह बात अन्य अभिनेताओं से साझा न करें।

किताब में बताया गया है कि अबू सलेम (Abu Salem) ने शाहरुख से कभी पैसे नहीं मांगे लेकिन हमेशा उन फिल्मों में काम करने का दबाव डालता था, जिनमें अबू सलेम का पैसा लगा होता था। अबू सलेम के अलावा शाहरुख के पास एक बार डी कंपनी के छोटा शकील का भी फोन आया था। हालांकि, छोटा शकील (Chhota Shakeel) के फोन कॉल के कुछ समय बाद शाहरुख को धमकी भरे फोन आना बंद हो गए थे।