तिलहर इलाके में पुलिस के हत्थे एक ऐसा गैंग चढ़ गया जो लोगों को शादी का झांसा देकर रकम ठगता था। इस गैंग में बरेली के सिकलापुर निवासी दंपति समेत कई लोग शामिल हैं। ठग गैंग में शामिल लड़कियां दुल्हन बनकर घर में घुसने के बाद सारा जेवर समेटकर ले जाती थीं। पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों को पकड़ लिया है। गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश है। इस गैंग के सदस्यों ने तिलहर इलाके में रहने वाले एक युवक से शादी कराने के नाम पर 70 हजार रुपए ठगे। गैंग की सदस्य लड़की दुल्हन बनने के बाद घर से जेवर लेकर निकल गई थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रटा निवासी महेंद्र पाल सिंह की पत्नी शोभा की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। उसने कुछ दिन पूर्व बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पचजौरा निवासी अपने बहनोई नन्हें से जिक्र किया था। 31 अक्तूबर की रात नन्हें ने फोन पर महेंद्र को बताया कि उसने एक लड़की देख ली है। उसके बुलाने पर अगले दिन महेंद्र परिजनों के साथ भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचा।
जहां उसे निशी नाम की लड़की दिखाई गई। लड़की को गरीब बताकर महेंद्र से 70 हजार रुपए देने को कहा। बातचीत तय होने पर दो नवंबर को बरेली के अलखनाथ मंदिर गया और महेंद्र ने 70 हजार रुपए देकर निशी ने शादी की रस्में पूरी कीं। इसके बाद वह उसे दुल्हन बनाकर अपने घर गांव रटा ले आया। नई दुल्हन पहुंची तो महेंद्र के घर में दावत होने के साथ खुशियां मनाई गईं। मगर चंद घंटे बाद ही महेंद्र की खुशियां काफूर हो गयी। महेंद्र ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे घर के सभी लोग सो गए। दुल्हन बनी निशी खुद के सिर में दर्द बताकर सो गई। इससे महेंद्र बच्चों के साथ सो गया।
रात में महेंद्र की की आंख खुली तो कमरे में रखा बक्शा खुला और दुल्हन बिस्तर से गायब थी। उसके बताने पर घर के बाकी लोग जाग गए। इसके बाद दुल्हन की तलाशी शुरू हुई। रात में करीब साढ़े तीन बजे निगोही.तिलहर मार्ग पर सड़क किनारे खाई में घुसी बैगनार में निशी और उसके दो साथी मिल गए। उसके साथ वही लड़के थे जो अलखनाथ मंदिर में लड़की के रिश्तेदार बताकर मिले थे। ग्रामीणों ने जालसाज दुल्हन व उसके दोनों साथियों को तिलहर कोतवाली ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।वहां पूछताछ की गई तो मामला ठगी का सामने आया।
कोतवाल ने बताया कि निशी बरेली के सिकलापुर निवासी भगवानदास की बेटी है। व पिछले छह वर्षों से सिकलापुर के ही कमलदीप पुत्र ओमप्रकाश के साथ बतौर पत्नी रहती है। निशी के साथ पकड़े जाने वालों में उसका पति कमलदीप व बब्बू पुत्र शफीउल्ला निवासी जोगीनवादा थाना बारादरी हैं। पुलिस ने महेंद्र की ओर से नन्हें, निशी, कमलदीप व बब्बू के विरुद्ध धोखाधड़ी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मासूम छात्र की मौत :
तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने मासूम छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, जबकि ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक फरार हो गया। बंडा के गांव भूड़ा निवासी नन्हे के दो पुत्र दुर्वेश और संकल्प थे। छोटा बेटा 12 वर्षीय संकल्प बंडा के ही श्री गायत्री महाशक्ति शिक्षण संस्थान स्कूल का छात्र था। सोमवार को स्कूल में परीक्षा देने के बाद वह साइकिल से अपने घर जा रहा था।
संकल्प जब पुवायां रोड पर भूड़ा मोड़ पर पहुंचा तो बंडा की ओर से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौका पाकर मय ट्रैक्टर ट्राली के फरार हो गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
लाखों की लूट : पुवायां की सराफा बाजार में सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे वारदात हो गई। लाकेट खरीदने आए बाइक सवार तीन बदमाश एक दुकान से चार लाख रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो गए। बदमाशों को लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वे भाग गए। सराफा बाजार में फत्तेपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले विनोद सोनी की सराफा की दुकान है। सोमवार को दुकान पर विनोद का बेटा वीरू बैठा था। बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे।उन्होंने वीरू से लाकेट दिखाने को कहा। वीरू ने उन्हें लाकेट दिखाया, जिसे पसंद कर करीब पैतालिस सौ रुपए में खरीद लिया। इसके बाद बदमाशों ने वीरू से अंगूठी दिखाने को कहा। वीरू जब अंगूठी निकालने के लिए अलमारी की ओर मुड़ा तभी काउंटर के पास रखा एक डिब्बा उठा कर बदमाश भागने लगे। तब वीरू ने शोर मचाया, इस पर पड़ोसी दुकानदार प्रियांशु बाइक के पीछे पैदल ही भागा, लेकिन वह बदमाशों तक पहुंच नहीं सका। इसके बाद बदमाश तिराहा बाजार, राजा मार्केट होते हुए फरार हो गए। जो डिब्बा बदमाश ले गए, उसमें करीब चार लाख रुपए का सोना रखा था।
यह सोना गिरवी गांठ का था। पुलिस ने एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, जिसमें बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई हैं। पुलिस बदमाशों का सुराग लगा रही है।
अयोध्या फैसले के मद्देनजर अलर्ट
अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। थानों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। एसपी एस चिनप्पा ने सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की चेतावनी दी है। एसपी ने बताया कि अयोध्या मामले पर प्रतीक्षित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। अगर किसी ने सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेश, पोस्ट या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड या वायरल किए तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिकारियों के सीयूजी नंबर या 112 पर डायल कर सूचना दे सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एसपी की ओर से इस संबंध में अपील भी जारी की गई है।

