उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मुड़िया गांव में सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक शख्स घर पहुंचा, उसने जैसे ही देखा कि पत्नी फोन पर बात कर रही है वह गुस्से में पागल हो गया और फिर वह किया जो जानकर किसी का भी मन सिहर जाए। लोगों का कहना है कि यह जानवरों वाली हरकत से कम नहीं है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि पुवायां थाना अंतर्गत मुड़िया गांव में रहने वाला सोहन सिंह सोमवार रात को जब अपने घर पर आया तो उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी रागिनी (26) की पिटाई कर दी और घर से चला गया।
पत्नी की सिर पकड़कर दीवार पर कई बार पटका, फिर नल से नहलाया
उपाध्याय ने कहा कि बाद में वह शराब पीकर लौटा और फिर पत्नी का सिर पकड़कर कई बार दीवार पर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद आरोपी ने खून साफ करने के लिए उसे नल पर नहलाया और रात में सो गया। उपाध्याय ने यह भी बताया कि अगली सुबह आरोपी गांव में ही मंदिर पहुंचा, जहां भजन कीर्तन हो रहा था।
हत्या कर सो गया अगली सुबह मंदिर पहुंचा
उन्होंने आगे कहा कि उसने यह कहते हुए भजन कीर्तन बंद कराया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात में महिला के मायके वाले आए और देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।