उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। आरोप है कि उसकी शादी एक ऐसे युवक से हुई है, जो कि नपुंसक है। युवती के मुताबिक, शादी में युवक के परिवार वालों ने 10 लाख रुपये दहेज में लिए थे। अब इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है मामले से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र से सामने आया है। कुछ समय पहले युवती की शादी परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से की थी। परिजनों के मुताबिक, शादी में करीब 10 लाख का दहेज दिया गया था। हालांकि जब युवती अपने ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसकी शादी जिस युवक से हुई है, वह दरअसल नपुंसक है।
जब इस मामले की जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की थी। जिसमें 10 लाख दहेज देने के बावजूद धोखे से एक नपुंसक युवक से शादी कराने के आरोप में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने रविवार को बताया कि मामला थाना पुवायां के एक गांव का है। गांव में रहने वाली एक युवती की शादी उसके परिजनों ने शाहजहांपुर के रहने वाले सत्यम नाम के युवक के साथ की थी।
युवती की शादी में 10 लाख रुपये नकद तथा दहेज का सामान दिया था। युवती जब शादी के बाद सुसराल पहुंची थी तो उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है। युवती ने जब इस संबंध में अपने ससुराल के लोगों से बात की तो उन्होंने नव-विवाहिता की पिटाई कर दी।
युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने पिटाई का विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाजपेयी ने एफआईआर के हवाले से बताया कि युवती के साथ धोखाधड़ी कर उसके जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है।