ब्रिटेन के सबसे खतरनाक सीरियल रेपिस्ट की लाश जेल के अंदर से मिलने से सनसनी मच गई है। रिचर्ड हकल नाम के इस शैतान की धारदार ब्लेड से हत्या की बीते रविवार को कर दी गई थी। 33 साल के रिचर्ड हकल को 200 से ज्यादा रेप की घटनाओं को अंजाम देने के जुर्म में 25 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। गंभीर बात यह भी है कि रिचर्ड हकल ने ज्यादातर दुष्कर्म बच्चों के साथ किये थे। साल 2016 में Old Bailey में चले ट्रायल दे बाद उसे सजा सुनाई गई थी।
बीते सोमवार को खून से लथपथ रिचर्ड हकल की डेड बॉडी HMP Full Sutton जेल में मिली। ‘The Sun’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जेल में ही बंद एक दूसरे कैदी Paul Fitzgerald के खिलाफ जांच शुरू हुई है। पुलिस को शक है कि पॉल ने ही हकल को मौत के घाट उतारा है।
Ministry of Justice के एक प्रवक्ता ने कहा कि रिचर्ड हकल की मौत 13 अक्टूबर को हो गई थी। हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी…पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
हकल की प्रताड़ना के शिकार एक बच्चे के दोस्त ने कहा कि ‘हजारों के मरने से अच्छा है कि तुम मरे।’ मलेशिया और कोलंबिया में अंग्रेजी पढ़ाने के दौरान हकल ने ज्यादातर अनाथआलयों में रहने वाले बच्चों को अपना निशाना बनाया। कई बार उसने बच्चों से रेप करते हुए खुद का वीडियो भी बनाया। 19 साल की उम्र से वो बच्चों की अश्लील तस्वीरें बेचता था।
बता दें कि रिचर्ड हकल को नेशलन क्राइम एजेंसी ने साल 2015 में पकड़ा था। हालांकि हकल ने शुरू में खुद को बेगुनाह बताया था लेकिन बाद में उसकी काली करतूतों की पोल उसके अपने घरवालों ने ही खोल दी थी।
Full Sutton जेल East Yorks का एक मशहूर जेल है और उसकी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। रविवार को हकल की लाश जेल के टॉप फ्लोर से मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हकल को निशाना बनाकर हमला किया गया है। एयर एम्बुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई थी लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
जिस Paul Fitzgerald पर हकल की हत्या का आरोप लगा है वो खुद भी यौन प्रताड़ना का अपराधी है। जब वो महज 15 साल का था तब उसने एक लड़की के साथ यौन दुराचार किया। इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा भी था।
https://www.youtube.com/watch?v=omB2Ho-TUuM
Leeds Crown Court में जब उसके मामले की सुनवाई चल रही थी तब पुलिस ने उसकी एक डायरी के बारे में अदालत को बताया था जिसमें उसने लिखा था कि ‘मुझे महिलाओं से रेप करना पसंद है।’ Northern Ireland में जन्मे फिटजराल्ड पॉल को साल 2009 में यौन अपराध के लिए सजा सुनाई गई थी। बहरहाल अब Humberside पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)

