कॉलेज या स्कूलों में सीनियर्स की प्रताड़ना से जुड़ी खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। इसपर रोक लगाने के लिए कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं लेकिन कॉलेजों में सीनियर्स की ज्यादती अभी भी जारी है। इस बार मुंबई के मशहूर बीवाईएल नायर अस्पताल में सीनियर्स ने अपने जूनियर को इस कदर परेशान कर दिया कि आखिरकार इन सब चीजों से तंग आकर एक होनहार ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस मामले में तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह तीनों डॉक्टर अस्पताल के सेकेंड ईयर पीजी छात्रा को उसकी जाति और अन्य चीजों को लेकर अक्सर उसपर फब्तियां कसते थे। सीनियर्स की ‘गंदी बात’ से तंग आकर 24 साल की महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। पायल तदवी Department of Gynecology से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थीं। मामले में पुलिस ने ‘मुंबई मिरर’ से बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उसे सूचना दी कि पायल ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली है। यह घटना बीते बुधवार (22 मई, 2019) की है। जिसके बाद मामले की तफ्तीश की गई। पुलिस ने तीन महिला डॉक्टर हेमा आहूजा, भक्ति माहिरे और अंकिता खंडेलवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन तीनों पर आरोप है कि वो पायल की जाति को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे और व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक चीजें शेयर करती थीं।

यह तीनों पायल की सीनियर थीं और इनके खिलाफ पायल ने पहले अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की थी। हालांकि शिकायत मिलने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उस वक्त इन तीनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। पायल ने इस मामले में अपने पति सलमान तदवी और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की थी। पायल के पति विले पार्ले स्थित कूपर हॉस्पीटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करते हैं। पायल के परिजनों का कहना है कि पायल ने इस कॉलेज में आरक्षित सीट पर दाखिला लिया था।

इसके बाद से ही सीनियर्स उसे चिढ़ाते रहते थे। पायल के सुसाइड करने के बाद उसके परिजनों ने उसकी डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया है। इसके बाद आखिरकार पुलिस को इस मामले में केस दर्ज करना ही पड़ा। इस मामले में पुलिस ने धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और महाराष्ट्र प्रोहिबेशन ऑफ रैगिंग एक्ट 1999 समेत अन्य धाराओं में तीन सीनियर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि सलमान और पायल की शादी साल 2016 में फरवरी के महीने में हुई थी। पायल ने इससे पहले गढ़चिरौली में चिकित्सक के तौर पर काम किया था। इधर इस मामले में अस्पताल प्रशासन भी अब तीनों सीनियर चिकित्सकों की भूमिका की जांच कर रहा है। (और…CRIME NEWS)