दुनिया में अधिकतर लोग व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसे मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अक्सर लोग भावनाएं व्यक्त करने लिए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही लोग प्यार जताने के लिए रेड हार्ट वाले इमोजी को उपयोग में लाते हैं, लेकिन अगर आप सऊदी अरब में हैं तो रेड हार्ट इमोजी के चलते परेशानी में फंस सकते हैं। दरअसल, सऊदी अरब के कानूनों के मुताबिक इस इमोजी को उत्पीड़न अपराधों से जोड़ा गया है।

अरेबिक डेली अखबार ओकाज़ (Okaz) की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन चैट के दौरान किसी को रेड हार्ट इमोजी भेजता है और सामने वाले व्यक्ति को इमोजी का प्रयोग अनुचित लगता है तो वह शिकायत कर सकता है। साथ ही इमोजी भेजने वाले व्यक्ति को दो साल की जेल के साथ 20 लाख का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। रिपोर्ट में सऊदी अरब के साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने बताया है कि रेड हार्ट इमोजी को यहां हरासमेंट की श्रेणी में जोड़ा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने व्हाट्सएप उपयोग करने वालों को सावधान करते हुए कहा कि अभी तक इस इमोजी (Red Heart Emoji) को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। लेकिन यदि रिसीविंग एंड में किसी व्यक्ति को लगता है कि इस इमोजी का प्रयोग बातचीत में अनुचित है तो उसकी वह शिकायत पर आप मुश्किल में पड़ जाएंगे।

सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य मोआताज़ कुतबी ने अखबार ओकाज़ को बताया कि व्हाट्सएप पर ‘रेड हार्ट’ भेजना “उत्पीड़न अपराध” माना जा सकता है। हालांकि, इमोजी भेजने वाला व्यक्ति तभी दोषी माना जाएगा जब सामने वाले व्यक्ति के द्वारा इसकी शिकायत की जाए।

मोआताज़ कुतबी ने बताया कि सऊदी अरब के एंटी-हरासमेंट सिस्टम (Anti-Harassment System) के मुताबिक, लाल गुलाब या लाल इमोजी को यहां की परंपरा में यौन अर्थों से जोड़ा गया है। रिपोर्ट की माने तो यदि कोई भी व्यक्ति शिकायत के बावजूद भी इस अपराध को बार-बार करता है तो फिर उस पर 60 लाख का जुर्माना और 5 साल की जेल की सजा निर्धारित की गई है।

यानी, सऊदी अरब में ऑनलाइन चैट्स (Online Chats) के दौरान आपके द्वारा भेजे गए रेड हार्ट इमोजी से यदि सामने वाले व्यक्ति को आपत्ति है तो उसकी शिकायत पर आप पर कार्रवाई हो सकती है।