गाजियाबाद एसएसपी ने एक एसएचओ समेत सात पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिस वालों पर 70 लाख रुपए गबन करने का आरोप है। इन पुलिसवालों ने एटीएम में रुपए डालने वाली कंपनी में गबन करने वाले कर्मचारियों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद किए थे, लेकिन इन्होंने कागजात में सिर्फ 45 लाख 81 हजार रुपए की बरामदगी ही दिखाई। पुलिस को इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी मिला है, जिसकी जांच हो रही है।
एटीएम में रुपए डालने वाली कंपनी ने की थी शिकायत: एसपी सीटी श्लोक कुमार के अनुसार, 22 अप्रैल को एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी सीएमएस की तरफ से दो कर्मचारियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में मंगलवार(24 सितंबर) देर रात पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारी राजीव सचान और आमिर को गिरफ्तार किया। इनके पास रुपये भी मिले, लेकिन पुलिस पूछताछ में दोनों ने रकम अलग अलग बताई। राजीव ने 55 लाख तो आमिर ने 60-70 रुपये बरामदगी की बात कही।
पुलिस ने पूरे पैसे बरामदगी में नही दिखाए: पुलिस ने इन दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि दोनों से करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद किए थे। लेकिन पुलिस ने पूरे रुपए बरामदगी में नहीं दिखाए। इस बात का जब खुलासा हुआ तो सीटी एसएसपी ने लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान, सब इंस्पेक्टर नवीन पचौरी और 5 कॉस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
एटीएम से लूट की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं: एटीएम से रुपए की चोरी करना बेहद आम हो गया है। कुछ महीने पहले ही दिल्ली पुलिस ने एक एटीएम के जरिए ठगी करने वाले एक बड़े गैंग को पकड़ा था। इन्होंने दिल्ली के 2 एटीएम में एक हफ्ते के अंदर ठगी की 88 से ज्यादा वारदात कीं थी। इसके अलावा दूसरे शहरों में भी ये लोग सैकड़ों वारदात कर चुके थे। ये वह गैंग था, जो लोगों का मुश्किल से कमाया पैसा पलक झपकते ही उनके अकाउंट से गायब कर देते थे।

