आलोक मौर्य और SDM ज्योति की कहानी किसी से छिपी नहीं है। इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सोशल मीडिया पर कई मीम्म बने थे। इतना ही नहीं कई पतियों ने ज्योति का उदाहरण देकर अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़ा दी। अब मामले में ताजा अपडेट यह आ रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से समझौता कर लिया है। दरअसल, लोग तब हैरान रह गए थे जब आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति के खिलाफ अपनी शिकायतें वापस ले ली थीं। रिपोर्ट यह है कि शिकायतें वापस लेने के बाद अब मामले की फाइलें लगभग बंद हो गई हैं। इतना ही नहीं जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले को खत्म करने की बात कही है। अगर फाइलें बंद हो गईं तो आलोक मौर्य और ज्योति को बड़ी राहत मिल सकती है।
ज्योति भी पति के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने वाली हैं
दरअसल, ज्योति मौर्य ने भी पति आलोक के खिलाफ धूमनगंज थाने शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि अब खबर है कि ज्योति भी अपनी शिकायतें वापस लेने वाली हैं। अगर ऐसा हुआ तो आलोक मौर्य भी राहत की सांस लेंगे। बता दें कि आलोक ने शाशन से ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। आलोक ने आरोप लगाया था कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति ने गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। इतना ही नहीं आलोक ने ज्योति मौर्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा था कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध हैं। आलोक सीधे सोशल मीडिया के जरिए सनसनी फैला दी थी। आलोक की कहानी जानने के बाद लोगों ने उनकी पत्नी ज्योति के खिलाफ अनाप-शनाप भी बोला था। लोगों ने आलोक के साथ सहानुभूति जताई थी। वे लोगों के लिए बेचारे बन गए थे। कई लोगों ने उनको सपोर्ट किया था। लोगों के बीच यह खबर फैल गई थी कि आलोक ने 2010 में ज्योति से शादी की थी। इसके बाद उसे पढ़ा-लिखाकर एसडीएम बनाया। जब 2015 में ज्योति एसडीएम बन गई तो वह बदल गई और आलोक को धोखा देकर किसी और से संबंध बना लिए।
रिपोर्ट के अनुसार, आलोक की शिकायत के बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच कमिश्नर की देखरेख में हो रही थी। इसके लिए कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इस जांच में आलोक से सबूत मांगा गया था। इसके बाद आलोक ने कमेटी से 20 दिनों का समय मांगा था। मामले में नया मोड़ तब आ गया जब आलोक ने सबूत देने के बदले केस ही वापस ले लिया। खबर है कि शिकायत वापस लेने के बाद मामले को खत्म करने के लिए अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद ने रिपोर्ट दे दी है। अब देखना है कि आगे क्या होता है…जानकारी के अनुसार, दोनों के तलाक का मामला अभी भी कोर्ट में है।