महाराष्ट्र के ठाणे से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां कलवा स्थित स्कूल में एक टीचर पर कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप है। खबर फैलते ही छात्रों के परिजनों के बीच खलबली मच गई। शिक्षक और छात्रों के बीच रिश्ते को पवित्र माना जाता है मगर इस टीचर ने गंदी हरकत कर के इस रिश्ते को कंलकित किया है। मामले में चारों तरफ थू-थू हो रही है। घटना एक महीने पुरानी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

एक महीने पुरानी घटना

दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक स्कूल में 48 साल के ड्राइंग टीचर को कथित तौर पर दसवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना एक महीने पहले हुई थी। छात्रा के परिजन ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच की जा रही थी। अब इस घटना के लिए पुलिस ने योगेश अहिरे नामक आरोपी शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

टीचर ने गलत तरीके से छूकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौ अगस्त को छात्रा जब अपने ड्राइंग टीचर को बुलाने के लिए स्कूल स्थिक शिक्षकों के कमरे में गई तब आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छुआ। इतना ही नहीं उसने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के बाद छात्रा सदमे में चली गई और अपनी कक्षा में लौटकर रोने लगी।

बाद में पीड़ित छात्रा ने प्रधानाध्यापक को इस घटना के बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 34(महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।