Sukesh Chandrashekhar News In Hindi: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार, 23 अगस्त को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को एक हफ्ते के अंदर मंडोली जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। बता दें कि, सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की थी, जिसमें उसने खुद को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी।
सुकेश के वकील का दावा- सुरक्षा के लिए दिए पैसे
न्यायमूर्ति एस आर भट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी की याचिका पर यह आदेश दिया। पीठ ने सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल को भी उनके साथ मंडोली जेल में ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया कि याचिका की सुनवाई में सुकेश की तरफ से पेश हुए वकील बसंत ने कहा कि उनके मुवक्किल और उनकी पत्नी के साथ तिहाड़ जेल में बुरा व्यवहार किया जा रहा था और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए पैसे देने पड़े थे। हालांकि, केंद्र और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था कि यह सुविधाओं के लिए दी गई रिश्वत थी।
ED का दावा- क्राइम सिंडिकेट के बदले खर्चे 12.5 करोड़
इसी मामले में जुलाई की सुनवाई में, ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि सुकेश ने जेल अधिकारियों को परिसर से एक आपराधिक सिंडिकेट चलाने के एवज में करीब 12.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जबकि ईडी की दलील का विरोध करते हुए सुकेश ने दावा किया कि जेल अधिकारियों ने उससे इतनी रकम की उगाही की थी।
ASG ने कहा- रैकेट एक्टिव करने के लिए रखी शिफ्टिंग की मांग
हालांकि, सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) सूर्यप्रकाश वी राजू ने दावा किया कि सुकेश जेल से जबरन वसूली का रैकेट चला रहा था। राजू ने तर्क दिया कि सुकेश जेल शिफ्टिंग की मांग कर रहा है ताकि वह दूसरी जेल से अपना क्राइम सिंडिकेट शुरू कर सके। राजू ने अदालत को यह भी बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।
सुकेश, पत्नी लीना के साथ जेल में है बंद
ज्ञात जो कि सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी को कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में जेल में बंद किया गया है। सुकेश का कनेक्शन बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के साथ भी सामने आया था। इनमें सबसे खास नाम अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का था। जो अब खुद भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।