Jalandhar News: पंजाब के जालंधर के एक गांव में सरपंच के पति की शादी समारोह में जश्न के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। 45 साल के परमजीत सिंह को अन्य मेहमानों से घिरे हुए जमीन पर गिरते हुए देखा गया, जब एक दूसरे शख्स ने उनके ठीक बगल में गोली चलाई।
डांस के बीच शख्स ने की तीन फायरिंग
घटना के वायरल वीडियो में लगभग एक दर्जन लोग नाचते हुए और पैसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान जब परमजीत उनके पास से गुजर रहे थे, उनमें से एक ने जल्दबाजी में ट्रिगर दबाया और फिर अपनी पिस्तौल हवा में उठाई, और तीन गोलियां चलाईं।
यह भी पढ़ें – ‘डॉक्टर साहब, वो वाली दवाई…’, महिला ने मांगी ऐसी दवा, घबराए डॉक्टर ने तुरंत पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
फायरिंग के दौरान परमजीत को एक गोली लगी और वे गिर पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, पुलिस और पीड़ित की पत्नी ने दावा किया था कि परमजीत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। लेकिन गोली लगने का वीडियो सामने आने के बाद उनकी मौत की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जिसने गोली चलाई थी।
यह भी पढ़ें – बुलंदशहर : दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना दबंगों को नहीं आया रास, खींचकर उतारा, बारातियों पर भी किया हमला, 8 गिरफ्तार
मालूम हो कि भारत में सख्त बंदूक कानून हैं, जिसके तहत किसी भी नागरिक को ऐसे आयोजनों में हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, पंजाब सरकार ने भी शादी समारोहों में हथियार ले जाने और जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच ये घटना चौंकाने वाली है।
ढाई साल के बच्चे की गोली लगने से मौत
बीते दिनों नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव हर्ष फायरिंग के कारण एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ट्विंकल जैन ने बताया कि अगाहपुर गांव के निवासी बलवीर के घर गुरुग्राम से बारात आई थी। बारात में आए कुछ लोगों ने ‘हर्ष फायरिंग’ शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान छत पर खड़े होकर बारात देख रहे ढाई साल के बच्चे अंश को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।