Sapna chaudhary faces Arrest Warrant: हरियाणवी डांसर और फेमस सेलिब्रिटी सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने पांच साल पुराने मामले में मशहूर सिंगर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सपना को अरेस्ट कर लखनऊ एसीजेएम कोर्ट के सामने पेश करने को कहा है।

पैसे लिए पर शो में नहीं पहुंची सपना चौधरी

मामला 13 अक्टूबर, 2018 का है जिसमें सपना (Sapna Chaudhary) को स्मृति उपवन में दोपहर 3 से 10 बजे तक डांस शो में बुलाया गया था। इस शो के लिए टिकट 300 रुपये की दर से ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे। बाद में सपना चौधरी के शो में नहीं आने और आयोजकों द्वारा दर्शकों के पैसे नहीं लौटाए जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया था।

लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज हुआ केस

इस मामले के संबंध में तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ (Lucknow) के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का नाम भी शामिल है।

दोबारा जारी हुआ अरेस्ट वारंट

आयोजकों द्वारा एक शो के लिए एडवांस पैसे दिए जाने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के बाद आयोजकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें अब दोबारा अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। सपना चौधरी के खिलाफ इसी अदालत द्वारा नवंबर 2021 में भी गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी किया गया था, जिसके बाद वह अदालत में पेश हुईं और उन्हें जमानत मिल गई।

कोर्ट ने कहा- अरेस्ट कर अदालत में करें पेश

सपना को सोमवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं आई और न ही उनके वकील ने पेशी में छूट की याचिका दायर की। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है। साथ ही कोर्ट ने सपना को अरेस्ट कर लखनऊ के एसीजेएम (ACJM Court) के सामने पेश करने को कहा है।

पहले भी दर्ज हो चुके हैं कई मामले

सपना चौधरी के लिए इस तरह के विवाद नए नहीं हैं। उन पर पहले भी कई बार धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा चुका है। फरवरी 2021 में, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सपन चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश और धन की हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया था।