यूपी के ग्रेटर नोएडा में रविवार रात हुए एक बड़े सड़क हादसे में दो नाबालिग समेत छह लोग की मौत हो गई। हादसा रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई। 11 लोगों को लेकर जा रही एक कार कोहरे की वजह से सड़क से फिसल कर पास के एक नहर में जा गिरी। हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मारुति कार में 11 लोग सवार थे : एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मारुति एर्टिगा में कुल 11 लोग सवार थे। दनकौर इलाके में पहुंचने पर कार फिसल कर खेरली नहर में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी 11 लोगों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष पांच का इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।”
Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
कार में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे : पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान महेश (35), किशनलाल (50), नीरेश (17), राम खिलाड़ी (75), मल्लू (12) और नेत्रपाल (40) के रूप में हुई। हादसे के वक्त वहां गहरा कोहरा छाया हुआ था। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में आशंका है कि हादसा कोहरे की वजह से ही हुई। कार में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। आशंका है कि ड्राइवर ठंड और कोहरे की वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका, इससे गाड़ी सड़क पर फिसल कर नहर में जा गिरी।
यूपी के संभल से दिल्ली जा रहे थे लोग : घटना के वक्त सभी लोग ये लोग यूपी के संभल से दिल्ली जा रहे थे। हादसे वाली कार के पीछे एक और कार थी। इसमें सवार लोगों ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे। हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के लोग सहम गए। रात के समय वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था।