दिल्ली के खजूरी खास इलाके से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बताया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारना चाहता है। युवक को पुलिस पकड़कर जब थाने लाई तो उसने बताया कि वह बेल पर बाहर आया हुआ है, लेकिन वह दोबारा जेल जाना चाहता था तो उसने ये फर्जी फोन कॉल की थी।
आरोपी युवक की पहचान सलमान के रूप में हुई है और उसने कल रात को पुलिस को फोन किया था। पुलिस ने बताया कि युवक ने कंट्रोल रूम में फोन करके बताया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मारना चाहता है। फोन कॉल आते ही दिल्ली पुलिस सक्रीय हो गई और इस मामले की जानकारी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के खजूरी खास इलाके के पुलिस थाने को दी।
शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस ने आरोपी युवक को घर से पकड़ लिया। पूछताछ के लिए युवक को पुलिस थाने लाया गया। जांच के दौरान पुलिस को उसने बताया कि वह फिलहाल बेल पर बाहर आया हुआ है और दोबारा जेल जाना चाहता था इसलिए उसने ये फर्जी फोन कॉल की थी।
सलमान के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हैं और पुलिस ने भी जब अपने रिकॉर्ड में खंगाला तो पता चला कि वह सच बोल रहा है। बाहर आने के बाद से ही सलमान जेल के अंदर दोबारा जाना चाहता था, जिसकी वजह से उसने ये कॉल की थी।
इंडिया टुडे के मुताबिक, सलमान के खिलाफ दर्ज मामला हाईप्रोफाइल है तो ऐसे में जांच एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। इस मामले की जांच वह हर एंगल से करना चहाती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से भी मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को यही पता चला है कि वह फिलहाल बेल पर बाहर है, लेकिन बाहर किसी विवाद के कारण वह वापस जेल जाना चाहता था जिसकी वजह से उसने ये फर्जी फोल कॉल की थी।
