Salman Khan Fan Booked In Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में डुप्लीकेट सलमान खान की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली है और जल्द ही अपने वीडियो के कारण गिरफ्तारी भी हो सकती है। रेलवे ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि शार्ट वीडियो में एक शख्स रेलवे ब्रिज पर वीडियो बनाते और लेटकर सिगरेट पीता हुआ दिखा है। जिसकी पहचान कर ली गई है। बता दें कि इसके पहले भी डुप्लीकेट सलमान को अरेस्ट किया जा चुका है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, आजम अंसारी नाम के युवक के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे संपत्ति पर अतिक्रमण, उपद्रव करने और अन्य आरोपों के साथ केस दर्ज किया है। आजम अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक शार्ट वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शहर में गोमती नदी पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर सिगरेट पीते नजर आ रहा है।

सलमान खान की तरह करता है वीडियो में एक्टिंग

आजम अंसारी नाम का युवक अभिनेता सलमान खान की तरह ही कपड़े पहनकर उसी की हूबहू एक्टिंग करके फेसबुक पर रील पोस्ट करता है। इस कारण सोशल मीडिया पर उसके काफी फॉलोवर भी हैं। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय निवासी अज़ीम अहमद ने इस रील वीडियो को ट्वीट किया था, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने केस दर्ज किया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

लखनऊ सिटी स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक सुरेश कुमार ने कहा, हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जो रेलवे पुल पर शूट किए गए रील वीडियो में है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला संज्ञान में आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ दोनों ने डालीगंज में रेलवे पुल पर एक पेट्रोलिंग टीम भेजी थी। रेलवे की तरफ से आजम अंसारी पर रेलवे एक्ट 147 के तहत ट्रेस पासिंग, 145 उपद्रव करने और 167 (धूम्रपान निषेध) के तहत केस दर्ज हुआ है।

पहले भी हो चुका है अरेस्ट

इस साल मई में ठाकुरगंज पुलिस ने भारी ट्रैफिक के बीच सड़क पर रील बनाने के आरोप में आरोपी आजम अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बता दें कि डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, उसे अक्सर रील वीडियोज पर देखा जाता है।