Uttar Pradesh-Saharanpur Crime News: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है। जहां कथित तौर पर गोकशी कर रहे लोगों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हो गया। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह मुठभेड़ फतेहपुर थानाक्षेत्र में हुई थी।

कैसे हुई मुठभेड़: पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि फतेहपुर थाने की पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि खुजनवार गांव के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई।

बदमाशों ने की फायरिंग: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम से अपने को घिरा पाकर इन लोगों ने गोलीबारी शुरू की दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पहले भी हुए हैं कई एनकाउंटर: गौरतलब है कि हाल के कुछ दिनों में यूपी पुलिस ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए हैं। इस क्रम में बीते हफ्ते ही सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़। जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया था। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किए थे।