उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 11 साल के एक छात्र को किडनैप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि साधु ने पहले उसे बातों में लगाया और उसके बाद कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद जब वह बच्चे को बोरे में डालकर ले जाने लगा तो आसपास मौजूद लोगों ने साधु को पकड़ लिया। उन्होंने साधु को जमकर धुना और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान साधु का साथी मौके से भागने में सफल रहा।
यह है मामला: मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे से एक साधु ने 11 साल के स्कूली छात्र का अपहरण कर लिया और उसे बोरे में डालकर ले जाने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधु को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसका साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।
National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बातचीत करके जाल में फंसाया: थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार ने कहा, ‘‘ मीना नगर निवासी 7वीं कक्षा का छात्र सोमवार को स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में दो साधुओं ने उसे बातों में लगा लिया और कुछ सुंघा दिया। जब वह बेहोश हो गया तो साधुओं ने उसे बोरे में डाल लिया। इसके बाद वे बच्चे को कहीं ले जाने का प्रयास कर रहे थे।’’
बच्चा घर नहीं पहुंचा तो मची ढूंढ: पुलिस के मुताबिक, बच्चे के समय पर घर न पहुंचने के चलते उसके परिजन स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें बच्चे के काफी देर पहले ही निकल जाने की जानकारी मिली। घरवालों ने घर लौटने के रास्ते पर उसे ढूंढना शुरू किया।
Bihar News Today, 06 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शक के चलते पकड़े गए साधु: परिजनों ने बताया कि 2 साधुओं पर शक होने पर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने उनसे बोरा खोलने को कहा। ऐसे में एक साधु भाग निकला। वहीं, दूसरा भी बोरा नीचे रखकर भागने का प्रयास कर रहा था तो उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद बोरे से बच्चे को निकाला गया।
आरोपी से की जा रही पूछताछ: थाना प्रभारी ने बताया कि साधुओं ने बच्चे के मुंह पर टेप लगा रखा था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साधु से पूछताछ जारी है। वहीं, दूसरे साधु की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।