उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दो दिन पहले अपनी पालतू बिल्ली की मौत से दुखी 32 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली। उसने दो दिन तक बिल्ली के शव को अपने पास रखा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उसे उम्मीद थी कि वो फिर से जीवित हो जाएगी। लेकिन, तीसरे दिन उसकी उम्मीदें टूटने के बाद उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।
अकेलापन को दूर करने के लिए पाल रखी थी बल्ली
पीड़ित पूजा की शादी करीब आठ साल पहले दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। हालांकि, दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया और पूजा अपनी मां गजरा देवी के साथ अपने मायके में रह रही थी। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए पूजा ने एक बिल्ली पाल रखी थी, जो गुरुवार को मर गई, ऐसा उसके परिवार के सदस्यों ने बताया।
यह भी पढ़ें – पेट लवर हो तो ऐसा! खोई हुई बिल्ली को ढूंढने के लिए शख्स ने छेड़ दी मुहिम, 10 हजार के इनाम की भी घोषणा की
परिजनों के मुताबिक जब पूजा की मां ने अपनी बेटी से बिल्ली को दफनाने के लिए कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया और कहा कि वो फिर से जीवित हो जाएगी। पूजा दो दिन तक बिल्ली के शव से चिपकी रही, वो उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। जब उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे बिल्ली को दफनाने के लिए कहा, तो वो अपनी जिद पर अड़ी रही।
कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली
हालांकि, जब पूजा की उम्मीद के मुताबिक बिल्ली वापस जिंदा नहीं हुई तो उसने शनिवार को अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। बाद में उसकी मां ने उसे कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया और वो दर्द से चीखने लगी। घटना की सूचना पाकर पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने पालतू जानवर से बहुत प्यार करते हैं। वो उसे अपने घर के सदस्य की तरह समझते हैं। वो उनके लिए कई बार ऐसी चीजें कर देते हैं, जो आम लोगों के लिए हैरानी का विषय बन जाता है। बीते दिनों पश्चिम बंगाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया था।
यहां के नादिया जिले में एक फ्रूट वेंडर ने अपनी प्यारी पालतू बिल्ली हुलो जो खो गई थी की तलाश में जमीन आसमान एक कर दिया था। जुटा हुआ है। बिल्ली की सुरक्षित वापसी के लिए उसने 10,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।
शख्स का कहना था, “हुलो एक पालतू जानवर से कहीं बढ़कर है। वो मेरे परिवार की सदस्य की तरह है। मेरी मां ने उसे तब रेस्क्यू किया था, जब वो सिर्फ एक बिल्ली का बच्चा था। वो हर अच्छे-बुरे समय में मेरा साथी रहा है, खासकर मेरे छोटे बेटे की मौत के बाद।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…