क्रीमिया में ब्रिज ब्लास्ट के बाद विश्व स्तर पर यह माना जा रहा था कि रूस एक बार फिर से यूक्रेन पर हमला तेज कर देगा। फिर वैसा ही हुआ और रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज करते हुए करीब 84 मिसाइलें दागी। जून के बाद कीव के साथ अन्य शहरों में हुए हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
यूक्रेन के पीएम ने की जनता से अपील
यूक्रेन के प्रधान मंत्री डेनिस श्यामगल ने बताया कि यूक्रेन के आठ इलाकों सहित कीव में “नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “लोगों को बिजली-पानी की भारी कटौती के बीच थोड़ा स्थिर बने रहने के लिए तैयार रहना जरूरी है।”
रूस ने हम पर दागी 84 मिसाइलें- यूक्रेन आर्मी
रूस के मिसाइल हमलों के बारे में बताते हुए यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूस ने उन पर 84 क्रूज मिसाइलें दागीं है। यह हमले क्रीमियाई ब्रिज ब्लास्ट के एक दिन बाद सामने आए हैं, जिसके लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि इन हमलों की कड़ी से पता चलता है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन “युद्ध के मैदान में हार से हताश हो चुके हैं।”
यूक्रेन का आरोप- रूस ने ईरानी ड्रोन का किया इस्तेमाल
यूक्रेन ने आरोप लगाया कि मास्को ने कई घातक हमलों में बेलारूस की जमीन का इस्तेमाल किया और वहां से ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन ने आगे कहा कि इन हमलों में ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें हमने नौ ड्रोन को मार गिराया था। वहीं, व्लादिमीर पुतिन ने हमने दुश्मन पर तेज हमले कर यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को ध्वस्त कर दिया है और हमने नुकसान पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। पुतिन ने पहले भी क्रीमियाई ब्रिज ब्लास्ट को लेकर यूक्रेन पर आरोप लगाए थे।
यूरोपियन यूनियन ने कहा: यह वार क्राइम है
यूक्रेन में नागरिकों पर रूस के मिसाइल हमले पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि “यह जो कुछ भी हो रहा है वह युद्ध अपराध के बराबर है।” वहीं प्रवक्ता पीटर स्टैनो ने कहा, “यूक्रेन में मिसाइलों से नागरिकों के घरों को इस तरह से निशाना बनाया जाना वाकई कायरता भरा है।”