कर्नाटक के दक्षिण क्षेत्र के बंतवाल में आरएसएस द्वारा संचालित एक स्कूल के प्रबंध समिति के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना का स्कूल में बच्चों से मंचन करवाया और इसका वीडियो दिखाया। उसी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने यह रिपोर्ट दर्ज की है। दक्षिण कन्नड़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि बंतवाल टाउन पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए और 298 के तहत कल्लादका प्रभाकर भट, नारायण सोमैयाजी, वसंत माधव और चिन्नाप्पा कोटियान के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और कई विशिष्ट लोग शामिल हुए थे : बंतवाल के कालदक्का में श्री राम विद्याकेंद्र हाई स्कूल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में यह वीडियो दिखाया गया था। इसमें केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी और कर्नाटक के कई मंत्री भी शामिल हुए थे।

Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरएसएस के वरिष्ठ नेता का है स्कूल : स्कूल आरएसएस के वरिष्ठ नेता और संगठन के दक्षिण-मध्य क्षेत्र के कार्यकारी समिति के सदस्य, कल्लादका प्रभाकर भट का है। भट ने कहा,”भले ही उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि बाबरी मस्जिद के साथ जो हुआ वह गलत था, हमने इस पर ही सवाल किया है। हम फैसले में कही गई हर बात को स्वीकार नहीं कर सकते। मैं इससे सहमत नहीं हूं।”

कहा नाटक दिखाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है: कल्लादका भट ने यहां तक ​​कहा कि उन्हें लगता है कि नाटक को दिखाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है। यह एक ऐतिहासिक घटना है। कहा, “यह एक मस्जिद नहीं है। यह सिर्फ एक इमारत है। यह एक ऐतिहासिक घटना है, जिसका हम चित्रण कर रहे हैं। हमने जलियांवाला बाग को भी चित्रित किया है। क्या किसी ने उस पर प्रकाश डाला? इस तरह के सैकड़ों उदाहरण हैं और हमें अपने देश में हुए अन्याय को दिखाना होगा।”