यह शातिर पुराने भारतीय नोटों से नया इंडियन करेंसी हासिल का धंधा बखूबी कर रहे थे। गंभीर बात यह है कि यह शातिर विदेश से बैठ कर अपना धंधा चला रहे थे और भारत सरकार को चूना लगा रहे थे। लेकिन कहते हैं कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के लंबे हाथों से वो नहीं बच सकता।

मध्य प्रदेश के इंदौर से पुलिस ने 6 ऐसे लोगों को पकड़ा है जिनके पास से 500, 1000 के पुराने नोट बरामद हुए हैं। कुल 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी पकड़े जाने पर सभी हैरान हैं। दरअसल किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि जब सरकार ने काफी पहले ही इन नोटों को चलन से बाहर कर दिया है तब ऐसे में यह शातिर कैसे इन नोटों से गोरखधंधा कर रहे थे।

जो जानकारी इस बारे में निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यह सभी इन पैसों को भूटान, नेपाल और बांग्लादेश समेत दूसरे देशों में भेजते थे। विदेश में बैठे इनके लोग इन पुराने नोटों को भारत सरकार को वापस भेजते थे और इसके बदले में नए नोट हासिल कर लेते थे। पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को पकड़ा है उसमें 4 ओडिशा के और 2 ग्वालियर के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में इन सभी को पुराने नोट देने के लिए बुलाया गया था। इन लोगों ने नोट हासिल भी कर लिया था और अब वो वहां से निकलने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले यह सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर उस शख्स की तलाश में जुटी है जिन्होंने इन्हें यहां बुलाया था और उन्हें पैसे दिए। इसके अलावा पुलिस इस गैंग के विदेशी नेटवर्क को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि साल 2017 में केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। सरकार ने लोगों को पुरानी करेंसी बदलने और बैंक में जमा कराने का काफी समय भी दिया था और यह भी कहा गया था कि समयावधि समाप्त होने के बाद अगर यह नोट किसी के पास अवैध रूप से मिलते हैं तो उनपर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)