देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां हेलिकॉप्टर के पुर्जे दिल्ली से इंफाल (Delhi to Imphal) ले जा रहे सेना (Indian Army) के एक ट्रक में सवार लोगों को बदमाशों ने लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने ट्रक के ड्राइवर और उसके हेल्पर को पहले बंदूक से पीटा, फिर सिगरेट से दागा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार को हुई थी, जिसके बाद बदमाशों को सोमवार (2 सितंबर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 250 करोड़ रुपए का सामान था।
बांग्लादेश बॉर्डर जा रहा था सामानः पुलिस का कहना है कि लुटेरों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ट्रक में क्या सामान जा रहा है। ये पुर्जे बांग्लादेश सीमा पर तैनात सेना के लिए ले जाए जा रहे थे। इन्हें निरीक्षण के लिए दिल्ली लाया गया था। यह ट्रक शुक्रवार को सुबह 11 बजे दिल्ली कैंट से निकला था।
National Hindi News, Top Headlines 03 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
आर्मी जवान ने दूसरों को सौंपा था ट्रकः एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक वाहन में आर्मी के जवान विशाल और उनके साथ एक अन्य ड्राइवर को तैनात किया गया था, लेकिन उन्होंने यह ट्रक ड्राइवर अतुल और एक सहायक अनिल को दे दिया। रात के डेढ़ बजे जब ट्रक गाजियाबाद में बस स्टैंड के पास पहुंचा तो एक स्विफ्ट कार आई और ट्रक का रास्ता रोक दिया। इसमें से कुछ लोग निकले, उन्होंने अतुल और अनिल से बंदूक की नोक पर 20 हजार रुपए कैश और एटीएम कार्ड्स लूट लिए। उनके साथ मौजूद दूसरा सहायक अशोक भागने में कामयाब हो गया।
ट्रक स्टाफ को यूं किया परेशानः पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाया बंदूक से पीटा। इसके बाद एटीएम पिन जानने के लिए सिगरेट से उनके हाथ और शरीर के दूसरे अंगों को जलाया गया। एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने राजनगर एक्सटेंशन पर स्थित एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने दोनों को राजनगर एक्सटेंशन से करीब 7 किमी दूर फेंका और भाग निकले।
पुरानी कार से दिया वारदात को अंजामः दोनों पीड़ितों ने आर्मी जवान को इसकी सूचना दी और फिर सिहानी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद के रहने वाले सोनू प्रजापति, सोनू त्यागी और प्रवीण दास नाम को गिरफ्तार किया। इनमें से त्यागी हाईस्कूल पास है जबकि बाकी दो पांचवीं फेल हैं। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक प्रजापति के पिता ने सालभर पहले एक पुरानी स्विफ्ट खरीदी थी, उसी कार के नंबर से पुलिस हरियाणा के रहने वाले इसके पहले मालिक तक पहुंची। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस प्रजापति के पिता तक पहुंची। पुलिस ने इस मामले में राकेश प्रजापति को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि कार उसका बेटा ले गया था और उसने वापस नहीं की। पुलिस के मुताबिक ट्रक कई घंटों तक लावारिस हालत में पड़ा रहा। अगर इसे कोई ले जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
