बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव से पहले राज्य के सबसे बड़े सियासी घराने में अब तेजस्वी बनाम तेजप्रताप होता दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के एक करीबी ने छोटे बेटे के खिलाफ पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक युवक ने गाली देने का आरोप लगाया है।
युवक ने इस बारे में लिखित रुप से पटना के एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले युवक का नाम अभिनंदन यादव है और वो उनके बड़े भाई तेजप्रताप का खासमखास माना जाते हैं। अभिनंदन यादव राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव भी रह चुके हैं।
अभिनंदन यादव ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है। अभिनंदन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘तेजस्वी यादव ने अपशब्दों का प्रयोग किया है और मुझे धमकी दी है कि तुम घूमो तो तुमको घूमाते हैं…बहुत गंदी-गंदी गालियां दी गई है…मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी…इसी से मैं आहत हूं और मुझे जान का खतरा है इसलिए मैंने एक आवेदन पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया है।’
आपको बता दें कि अभिनंदन यादव कभी लालू परिवार के भी काफी करीबी थे। अक्सर राजद सुप्रीमो के घर उनका आना-जाना भी लगा रहता था। लेकिन तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच रिश्ते बिगड़ने के बाद लालू परिवार से अभिनंदन यादव दूर होते चले गए। हालांकि माना जाता है कि अभिनंदन यादव अभी भी तेजप्रताप के करीबी हैं।
लालू प्रसाद यादव के घर में पहले से ही सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच तलाक की नौबत पहुंचने के बाद घर की बहू ने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर पहले से ही गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐश्वर्या अपने पति पर भी आरोप लगा चुकी हैं। तेजप्रताप यादव के बारे में चर्चा है कि वो घर के कुछ सदस्यों से भी नाराज हैं। हालांकि उनकी नाराजगी अब तक खुल कर सामने नहीं आई है।
