RJD Rabri Devi- JDU CM Nitish Kumar: बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी (Rabri devi) ने हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रही कथित हिंसा पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने ट्वीट में हैदराबाद एनकाउंटर का स्वागत करते हुए लिखा कि बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-बलात्कारी मस्त है। नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?
क्या बोलीं राबड़ी देवी: आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने ट्वीट में सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा कि बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ों कुकृत्य की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूं। नेता से पहले मां हूं। इसके बाद उन्होंने लिखा- “बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-मवाली मस्त हैं। अबतक मुजफ्फरपुर बालिका गृह के आरोपियों को सजा नहीं मिली है। नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?”
हैदराबाद एनकाउंटर पर कही यह बात: राबड़ी देवी ने हैदराबाद एनकाउंटर के मुद्दे पर कहा कि वहां जो हुआ वह निश्चित रूप से अपराधियों के हौसले तोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। बिहार में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं।
नीतीश सरकार पर साधा निशाना: राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यौन अपराध जैसा जघन्य अपराध करने वालों को निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर कानूनन सजा मिलनी चाहिए। लेकिन बिहार में ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। मुजफ्फरपुर में 34 मासूम लड़कियों के साथ गलत काम करने वाले आरोपियों को सजा नहीं हुई है। CM ने आरोपियों को बचाया है।