Dead Body Found in Delhi Bhajanpura House: दिल्ली के भजनपुरा इलाके के गली नंबर 11 स्थित एक घर से मिली 5 लाशों की गुत्थी अब सुझलती दिख रही है। डेड बॉडी मिलने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक परिवार के मुखिया शंभु के मामा के बेटे प्रभु ने इस घर में मौत का खूनी खेल खेला था। बताया जा रहा है कि यह मामला पैसों की लेनदेन से जुड़ा हुआ था। 30 हजार रुपए को लेकर शंभु और प्रभु के बीच विवाद था। इसी विवाद में शंभू और उनके परिवार वालों की हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा: पुलिस ने पांचों शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ कि यह मामला हत्या का है आत्महत्या का नहीं। कहा जा रहा है कि घर के सभी सदस्यों की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सभी के गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं।
हत्य़ा में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा: इस घर में मृत मिले लोगों की पहचान शंभूनाथ चौधरी (43), पत्नी सुनीता (37), बेटे शिवम कुमार (17), सचिन (14) और बेटी कोमल (12) के रूप में हुई थी। कहा जा रहा है कि दंपती का शव एक कमरे से मिला, जबकि तीनों बच्चों के शव दूसरे कमरे से मिले थे। शवों के पास ही एक हथौड़ा और आरी बरामद हुई है। कहा जा रहा है कि हत्यारे ने हथौड़े से पहले इनके सिर पर वार किया और फिर आरी से उन्हें रेत दिया।
घर से आ रही थी बदबू: यहां आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहने वाले लोगों ने बुधवार को पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि इलाके में स्थित एक घर के अंदर से आ रही दुर्गंध ने उनका जीना मुहाल कर रखा है।
सूचना मिलने के बाद लाव-लश्कर के साथ पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़ कर घर में दाखिल हुई थी। घर के एक कमरे से पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों की लाश मिली थी। सभी लाशों की हालत कभी बिगड़ चुकी थी। बताया जा रहा था कि इनकी मौत 5-6 दिनों पहले हुई थी। पुलिस ने उसी वक्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
