महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मजाक-मजाक में मनोरंजन के लिए किया गया काम एक लड़के की मौत की वजह बन गया। दरअसल यह घटना है पुणे के हडपसर औद्योगिक एस्टेट की है, जहां एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में तीसरे फ्लोर पर ‘खेल-खेल’ में एक लड़के को जान से हाथ गंवाना पड़ गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह साढ़े दस बजे की है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट में तीसरे फ्लोर पर मोतीलाल साहू नाम के लड़के के रेक्टम में उसके दूर के रिश्तेदार ने एयर कंप्रेसर से खेल-खेल में हवा भर दी। इस वजह से लड़के को शरीर में अंदरूनी चोट आई और उसकी मौत हो गई।

मृतक मोतीलाल बाबूलाल साहू 16 साल का था। पुलिस ने उसके रिश्तेदार धीरजसिंह गोपाल सिंह गौंड (21साल) को गिरफ्तार कर लिया है। धीरज फूड प्रोसेसिंग यूनिट का एक कर्मचारी है। हडपसर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रविंद्र सल्के ने बताया कि साहू की मौत इंटरनल इंजरी की वजह से हुई है। उसके चाचा शंकरदीन साहू ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। शंकरदीन साहू भी उसी कंपनी में काम करते हैं और कर्मचारियों के क्वार्टर में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 304 A की तहत FIR दर्ज की है।

एक गांव के रहने वाले मतृक और आरोपी

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक मोतीलाल साहू और धीरजसिंह गौंड दोनों ही एमपी के उमरिया स्थित मानपुर गांव के रहने वाले हैं। दो साल पहले मोतीलाल पुणे आया था और अपने अंकल शंकरदीन के साथ रहने लगा। मोतीलाल कंपनी का कर्मचारी नहीं था लेकिन अकसर परिसर में आता रहता था और इसी वजह से वो सभी वर्कर्स को जानता था। मोतीलाल और गौंड पिछले दो महीनों में अच्छे दोस्त भी बन गए थे।

मैदा और कई तरह का आटा बनाती है कंपनी

पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिस फूड प्रोसेसिंग यूनिट में मोतीलाल साहू की मौत हुई है वहां मैदा और कई तरह के अनाज का आटा बनाया जाता था। इस वजह से यहां डस्ट होती है। जमीन और मशीनों से डस्ट को साफ करने के लिए एयर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने बताया कि धीरेंद्र गौंड सोमवार को एयर कंप्रेसर से मशीन और फ्लोर साफ कर रहा था, तभी वहां मोतीलाल आ गया। दोनों वहां बात करने लगे और एक दूसरे तो चिढ़ाने लगे। इसी दौरान बातों-बातों में धीरेंद्र ने एयर कंप्रेशर का पाइप मोतीलाल के रेक्टम में लगा दिया। जैसे ही हवा मोतीलाल के रेक्टम से पेट में गई, वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। तुरंत उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।