टीवी और सिनेमा जगत की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने सोशल मीडिया साइट instagram पर अपने पिता की करतूतों के बारे में खुलकर बताया है। कई महिलाएं घर में होने वाली जिस हिंसा को लेकर चुप रहती हैं उस मानसिक प्रताड़ना को जिस तरह श्वेता तिवारी की बेटी ने इंस्टाग्राम पर बताया है उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
पलक के इंस्टाग्राम पोस्ट को पढ़कर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। gabhishekgupta नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘सच में आज आप दोनों ने बड़ा काम किया है…बहन मुझे आप पर नाज है। मजबूत रहिए और खुश रहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे खुशी है कि आप और आपकी मां न इसके खिलाफ आवाज उठाया।’
koushanibanerjee नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘पलक आपने महान काम किया है। कम से कम इससे कुछ अफवाहें तो खत्म हो गईं। मुझे उम्मीद है कि प्रिंट मीडिया एक बात तो अपनी जिम्मेदारियों को समझेगा। आपको और आपकी मां को और भी ज्यादा ताकत मिले।’ ruchi pandye नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘श्वेता के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ और यह काफी चकित करने वाला है। वो दूसरी बार मानसिक तनाव से गुजर रही हैं। आपको दोनों को और ताकत मिले।’
अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर Insatagram पर क्या बोलीं पलक – पढ़ें
यहां आपको बता दें कि 19 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने वर्ष 1988 में राजा चौधरी के साथ पहली शादी की थी। इस शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई जिनका नाम पलक है। पलक अब अपने पिता राजा चौधरी के साथ इसलिए नहीं रहतीं क्योंकि श्वेता तिवारी का अपने पति से तलाक हो गया है और उन्होंने 2013 में अभिवन कोहली से शादी रचा ली थी।
[bc_video video_id=”5802374905001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पलक हमेशा से बेबाक अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। जब एक कैब ड्राइवर ने महिला यात्री से बदतमीजी की थी तब उस वक्त भी पलक ने सोशल मीडिया पर बड़ी ही निर्भीक अंदाज में अपनी बात रखी थी और पीड़ित महिला का समर्थन किया था। (और…CRIME NEWS)

