Agra Crime: उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते दिनों रामलीला के दौरान हंगामा करने वाले यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरिचंद के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हरिचंद ने रामलीला के दौरान सीता माता के अपहरण वाले दृश्य को देखकर आपा खो दिया और जय बजरंग बली बोलते हुए मंच पर कूद गए।

रामलीला के मंच से भागकर ‘रावण’ ने बचाई जान, पुलिस वालों ने हेड कांस्टेबल को रोका

चश्मदीदों ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हरिचंद रामलीला देखने के दौरान मंच पर कूदे, जयकारे लगाए और रावण का किरदार निभा रहे एक्टर को वहीं पटककर पीटने लगे। उनके सहकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें काबू में किया। वहीं, पिटाई के बाद ‘रावण’ ने वहां से भागकर और कांस्टेबल से छिपकर अपनी जान बचाई। इसके चलते रामलीला में हंगामा हो गया और मंच के साथ ही दर्शकों के बीच भी अफरातफरी मच गई।

हंगामे के बाद सस्पेंड और लाइन हाजिर किए गए हरिचंद, विभागीय जांच के भी आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलने के बाद यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल हरिचंद को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच किए जाने का भी आदेश दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने घटना के वक्त हरिचंद के नशे में होने का भी शक जताया है।

हरिचंद ने खुद को बताया भगवान हनुमान का भक्त, बोले- नहीं बर्दाश्त कर पाया सीता अपहरण का दृश्य

यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हरिचंद ने बाद में आयोजकों को बताया कि वह भगवान हनुमान के भक्त हैं। इसलिए रामलीला में माता सीता के अपहरण वाले दृश्य को बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और गुस्से में आकर यह हरकत कर बैठे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर अफसोस भी जताया। उन्होंने घटना के वक्त खुद के नशे की हालत में होने के आरोपों को खारिज कर दिया। वहीं, कई लोगों ने इसे रावण का किरदार कर रहे एक्टर के अभिनय की तारीफ की तौर पर भी देखा।

Delhi : Ramlila से पहले लव-कुश के पोशाक में अभ्यास करते कलाकार, सुनिए उन्होंने क्या कहा | Video