समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले आले हसन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस पूर्व पुलिस अधिकारी से काफी दिनों से तलाश थी। रायपुर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आले हसन को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में हुआ गिरफ्तार: दरअसल आजम खान (azam khan) पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन जबरन हड़पने के गंभीर आरोप हैं। जिसमें रामपुर के पूर्व सीओ और आजम के सहयोगी आले हसन का नाम भी शामिल है। आले हसन पर आरोप है कि उन्होंने सीओ रहते हुए किसानों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनों को हड़पना चाहा। इन आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने राजस्व टीम से जांच कराई और आजम खान के साथ ही आले हसन के खिलाफ रामपुर के थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस आले हसन को शिद्दत से तलाश रही थी।

कौन है आले हसन? कहा जाता है कि जब आले हसन रामपुर में सीओ के पद पर तैनात थे तब ही से उन्हें आजम खान की विशेष कृपा प्राप्त थी। हसन खान सपा सरकार में कई बार रामपुर में तैनात रहे हैं। कई साल सीओ सिटी भी रहे। आले हसन वर्ष 2017 में सीओ के पद से रिटायर हुए थे। वे रामपुर के सांसद आजम खां के करीबी माने जाते हैं और शायद यही वजह है कि सीओ के पद से रिटायर होने के बाद हसन को आजम खां ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी का मुख्य सुरक्षा अधिकारी बनाया था।

हसन खान पर दर्ज हैं कई मुकदमे: बताया जाता है कि सपा सांसद आजम खां के करीबी आले हसन खान कई मुकदमों में फरार चल रहे थे। अपनी फरारी के दौरान ही उन्होंने राष्ट्रपति को खत लिखा भी लिखा था जिसमें पुलिस अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी। आले हसन के खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसमें लूटपाट, जमीन कब्जाने और उत्पीड़न समेत कई गंभीर आपराधिक केस शामिल हैं। हालांकि कई मामलों में हसन खान को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।